Advertisement
वर्षों से बांस ढो रहे बिजली और विभाग का बोझ
मधुपुर : एक तरफ बिजली विभाग गांव-गांव बिजली पहुंचाने की कवायद कर रही है. वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में ही कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां विभाग बिजली के खंभे तक नहीं लगा सकी है. विभाग के चक्कर काटते-काटते ग्रामीण थक गये, लेकिन खंभे नहीं लग सके. चांदमारी व भेडवा मोहल्ले में जब बिजली पहुंची […]
मधुपुर : एक तरफ बिजली विभाग गांव-गांव बिजली पहुंचाने की कवायद कर रही है. वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में ही कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां विभाग बिजली के खंभे तक नहीं लगा सकी है.
विभाग के चक्कर काटते-काटते ग्रामीण थक गये, लेकिन खंभे नहीं लग सके. चांदमारी व भेडवा मोहल्ले में जब बिजली पहुंची तो लोगों में खुशी का माहौल था. लेकिन विभाग ने ट्रांसफॉर्मर लगाकर तो अपनी कर्तवों की इतिश्री कर ली लेकिन खंभे नहीं लगाये. वर्षों से बांस के सहारे लोग अपने-अपने घरों में बिजली जला रहे है. एसआर डालमिया रोड से चांदमारी मसजिद होते हुए भेड़वा जाने वाली सड़क किनारे बिजली के लिए 30 से अधिक बांस का खंभा गाड़ा गया है. इसी के सहारे नंगा तार घरों में पहुंचा है.
दर्जनों घरों में बिजली बांस-बल्ले के सहारे ही पहुंच रही है. इन मोहल्लों में कई जगह बिजली का नंगा तार जमीन से सिर्फ 10-12 फीट ऊपर है. जिससे दुर्घटना हो सकती है. मुहल्ले वाले समय-समय पर जर्जर होने की स्थिति में बांस को बदल कर जैसे-तैसे बिजली जला रहे हैं. लोगों ने कहा कि मुहल्ले में ट्रांसफार्मर तो लगा है लेकिन बिजली के पोल नहीं लगाये गये.
जिससे उन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खास कर बारिश व तूफान के समय में बार-बार बांस व तार गिर जाता है. ऐसे समय में बच्चों व मवेशी को खतरा बना रहता है. कई बार विद्युत विभाग से पोल लगाने की मांग की गयी है. लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement