करौं. मजदूरी की तलाश में घर से निकला
Advertisement
लू से युवक की मौत
करौं. मजदूरी की तलाश में घर से निकला मारगोमुंडा : करौं प्रखंड के बदिया पंचायत अंतर्गत लोबाटांड संथाली टोला में लू लगने से 36 वर्षीय युवक बासु लाल सोरेन की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बासुलाल घर से मजदूरी की तलाश में गांव के नजदीक ही निकला हुआ था. कड़ाके की धूप के […]
मारगोमुंडा : करौं प्रखंड के बदिया पंचायत अंतर्गत लोबाटांड संथाली टोला में लू लगने से 36 वर्षीय युवक बासु लाल सोरेन की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बासुलाल घर से मजदूरी की तलाश में गांव के नजदीक ही निकला हुआ था. कड़ाके की धूप के कारण वह लू की चपेट में आ गया और घर पहुंचने के कुछ देर बाद दोपहर में उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत से घर वाले सदमे में हैं. मृतक के तीन बच्चे हैं. जिनमें दो पुत्री व एक पुत्र है. मृतक घर का एक मात्र कमाउ सदस्य था. मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों के अलावे वृद्ध माता-पिता व एक नि:शक्त बहन को छोड़ा गया है.
मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि बासुलाल महीनों से आर्थिक तंगहाली के चपेट में था. बूढ़े मां-बाप व बहन काम करने योग्य नहीं थे. ऊपर से मां-बाप की बीमारी के कारण काफी परेशान था. बासुलाल को पीडीएस दुकान से प्रत्येक माह 40 किलो चावल मिलता था. लेकिन परिवार बड़ा होने के कारण एक सप्ताह ही वह चल पाता था. इसके बाद रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. नियमित रूप से उसे गांव या आसपास काम भी नहीं मिल पाता था. बताया जाता है कि विकलांग पिता व विकलांग बहन का पेंशन भी पिछले कई महीनों से बंद था. जिस कारण परिवार के सभी सदस्य की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी थी. जिसके बाद वह काम की तलाश में निकला था और लू लगने से उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement