शुभारंभ . पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने की शुरुआत
Advertisement
बाबा बैद्यनाथ की हुई भव्य महाआरती
शुभारंभ . पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने की शुरुआत महाआरती में शामिल होने भक्तों की उमड़ी भीड़ छह वैदिकों ने मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की देवघर : अक्षय तृतीया के अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से बाबा मंदिर परिसर में महाआरती की गयी. इसकी शुरुआत परंपरागत तरीके से हुई. पार्वती मंदिर के प्रांगण से […]
महाआरती में शामिल होने भक्तों की उमड़ी भीड़
छह वैदिकों ने मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की
देवघर : अक्षय तृतीया के अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से बाबा मंदिर परिसर में महाआरती की गयी. इसकी शुरुआत परंपरागत तरीके से हुई. पार्वती मंदिर के प्रांगण से आचार्य डा विद्याधर झा नरौने के नेतृत्व में सौरभ श्रृंगारी, राकेश झा, गौरव खवाड़े, रवि कुमार आदि छह वैदिकों ने मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की. यह एक घंटे तक चला. इसमें शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भर गया. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के
महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा कि अब प्रतिदिन शाम सात बजे बाबा की महाआरती की जायेगी. इस अवसर मंत्री निताय चांद झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, रासमणी झा, सोमनाथ खवाड़े, प्रभात चरण झा, सौरभ झा, मोती मिश्र, रवि शंकर, सोहन कुमार, सूरज कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement