प्रोफाइल के साथ साइबर ठगों को खोज रही पुलिस
Advertisement
घोरमारा इलाके में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में छत्तीसगढ़ पुलिस
प्रोफाइल के साथ साइबर ठगों को खोज रही पुलिस घोरमारा के धीरज की गिरफ्तारी के लिए छापा देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के साइबर ठगों की धर-पकड़ में अब स्थानीय पुलिस के भरोसे छत्तीसगढ़ पुलिस नहीं रहनेवाली है. साइबर ठगों की गिरफ्तारी में पीछे रहनेवाली स्थानीय पुलिस को केवल सूचना देकर छत्तीसगढ़ पुलिस घोरमारा इलाके […]
घोरमारा के धीरज की गिरफ्तारी के लिए छापा
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के साइबर ठगों की धर-पकड़ में अब स्थानीय पुलिस के भरोसे छत्तीसगढ़ पुलिस नहीं रहनेवाली है. साइबर ठगों की गिरफ्तारी में पीछे रहनेवाली स्थानीय पुलिस को केवल सूचना देकर छत्तीसगढ़ पुलिस घोरमारा इलाके के साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. 25 अप्रैल को घोरमारा के गौरव साह व सुमन मंडल की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अभियान चलाकर इस इलाके के साइबर ठगों को दबोचने की योजना बनायी है.
छत्तीसगढ़ पुलिस इस इलाके साइबर ठगों की पूरी प्रोफाइल साथ लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को भी छत्तीसगढ़ पुलिस ने घोरमारा बाजार के ऊपर टोला में धीरज कुमार की गिरफ्तारी के लिए सर्च किया. हालांकि 25 अप्रैल से ही धीरज फरार है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने घोरमारा व बांक के साइबर ठगों की गिरफ्तारी की पहचान के लिए हजारीबाग व मध्य प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर रही है. हजारीबाग पुलिस ने घोरमारा से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया था व कई साइबर ठगों की प्रोफाइल तैयार की थी.
इसमें कई साइबर ठग अभी साइबर क्राइम में लिप्त है, कई साइबर ठगों ने तो महंगी कार भी खरीदी है. इसके साथ ही सिमरजोर के उन दो हैकरों को भी पुलिस खोज रही है, जिसने घोरमारा बाजार के एक साइबर ठग के साथ मिलकर बैंक खाते से लाखों रुपये हैक कर अपने खाते में ट्रांसफर किया है. इस इलाके के आनंद व जकीरिया को भी पुलिस अभी नहीं पकड़ पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement