अतिक्रमण व मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान आवंटन को लेकर बैठक
Advertisement
खुले में दुकान चलाने वालों को भी मार्केट कॉम्प्लेक्स में मिलेगी जगह
अतिक्रमण व मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान आवंटन को लेकर बैठक मधुपुर : रामंचद्र बाजार हटिया में बनने वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान आवंटन व अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए श्रम मंत्री राज पलिवार ने शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. […]
मधुपुर : रामंचद्र बाजार हटिया में बनने वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान आवंटन व अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए श्रम मंत्री राज पलिवार ने शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. यह बैठक शेखपुरा स्थित मंत्री श्री पलिवार के आवासीय परिसर में हुई. जिसमें स्थानीय लोग भी मौजूद थे. बैठक में भाग लेने के लिए श्री पलिवार दोपहर को हेलीकॉप्टर से सीधे शेखपुरा पहुंचे.
इस दौरान हटिया के सब्जी विक्रेताओं व अतिक्रमण के दौरान हटाये गये दुकानदारों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा. लोगों को सुनने के बाद श्रम मंत्री ने कहा कि हटिया परिसर में जो भी व्यक्ति खुले में वर्षों से दुकान लगा रहे हैं. उनकी सूची प्रशासन ने तैयार कर ली है. उन्हें बगैर एक भी रुपये अवैध तरीके से दिये हर हाल में नये काॅम्पलेक्स में दुकान आवंटित कराया जायेगा.
उन्होंने रामचंद्र बाजार में ही मछली मार्केट को भी तोड़ कर पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड व्यवस्था करने समेत अन्य सुविधा युक्त डीपीआर तैयार करा कर जल्द उन्हें मुहैया कराने का निर्देश नप पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि तत्काल इसकी स्वीकृति दिलाते हुए राशि दिलायी जायेगी. उन्होंने स्टेशन रोड समेत अन्य जगहों पर अस्थायी दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विचार करने की बात अधिकारियों से कही. इस अवसर पर कुंडु बंगला स्थित लघु सिंचाई विभाग के खाली पडे जमीन को भी नगर पर्षद द्वारा अपने कब्जे में लेकर इसके इस्तेमाल के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही गयी.
वहीं उपायुक्त श्री राजकमल ने कहा कि मार्केट काॅम्प्लेक्स में बनने वाले दुकानों के लिए आवंटन की प्रक्रिया के लिए वे जिला से एक पर्यवेक्षक भी भेजेंगे. किसी भी पुराने दुकानदार के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. मौके पर एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नप के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन सिन्हा, वार्ड पार्षद रूपा शर्मा, पुष्पलता शर्मा, राजु सिन्हा, रवींद्र पाठक, आशीष झा, सुशील सिंह, राजु यादव, अरविंद यादव, सचिन रवानी, अजय सिंह, मो शाहीद, पप्पु यादव, गोपी वर्मन, गोपाल भारद्वाज, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, राजेश आनंद समेत सैकडो लोग मौजूद थे.
भुगतान में देरी होने पर रोजगार सेवकों से वसूला जायेगा जुर्माना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement