देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ भाजपा में रहकर बयानबाजी करने वाले सारठ के पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. श्री प्रभाकर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी है कि चुन्ना सिंह लगातार भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं, उन्हें कई बार जिलाध्यक्ष द्वारा आगाह भी किया जा चुका है,
बावजूद पूर्व विधायक ने पार्टी विरोधी कार्य किया है. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ को पूर्व विधायक चुन्ना सिंह द्वारा दिये बयानों से अवगत कराते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. प्रवक्ता ने कहा कि सीएम रघुवर दास के बेहतर कार्यों से झारखंड की छवि पूरे देश में बदली है. विकास को एक नयी गति मिली है. विश्व बैंक ने पूरे देश में व्यापार की सहजता के लिए झारखंड को तीसरा स्थान दिया है. इधर झामुमो व झाविमो विकास विरोधी राजनीति कर रही है.
गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में जमीन देने वालों की झाविमो के गुंडों द्वारा पिटाई की गयी. झाविमो आमड़ापाड़ा में पैनम कोल में आंदोलन कर रहस्यमय ढंग से क्यों चुप हो गयी. लिट्टीपाड़ा में झामुमो का वोट प्रतिशत घटा है. हेमंत सोरेन केवल गुरुजी का नाम लेकर राजनीति करते हैं. सीएम रघुवर दास ने महाजनी प्रथा पर कानून लाकर गुरुजी के सपनों को साकार किया है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, मुकेश पाठक, संतोष उपाध्याय, राजकिशोर गुप्ता, गोविंद यादव, केडी चौधरी, सोनाधारी झा, विनय चंद्रवंशी आदि थे.