10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वशिक्षा में सप्लाई के नाम पर 3.64 लाख की ठगी की प्राथमिकी

जसीडीह निवासी जमुई के शिक्षक पर आरोप देवघर : सर्व शिक्षा में एसी सप्लाय कराने के नाम पर बिहार अंतर्गत जमुई में कार्यरत जसीडीह निवासी सरकारी शिक्षक धरम चन्दन रजक द्वारा गायत्री इंटरप्राइजेज के प्रोपरायटर संतोष उपाध्याय से 3.64 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. मामले को लेकर संतोष ने आरोपित शिक्षक के […]

जसीडीह निवासी जमुई के शिक्षक पर आरोप

देवघर : सर्व शिक्षा में एसी सप्लाय कराने के नाम पर बिहार अंतर्गत जमुई में कार्यरत जसीडीह निवासी सरकारी शिक्षक धरम चन्दन रजक द्वारा गायत्री इंटरप्राइजेज के प्रोपरायटर संतोष उपाध्याय से 3.64 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. मामले को लेकर संतोष ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध नगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि उसके दुकान पर आरोपित एक बैटरी लेने पहुंचा था, तभी उसकी जान-पहचान हुई थी. इसके बाद चार मार्च को पुन: वह उसकी दुकान आया और टेंडर प्रक्रिया के तहत सर्व शिक्षा में 47 एसी सप्लाय हेतु बिक्री कराने का प्रलोभन दिया.
उसके बाद अलग-अलग तिथि को उसके बैंक ऑफ इंडिया देवघर शाखा के एकाउंट नंबर 591410110001545 में 124700 रुपया दो बार में जमा किया. पुन: 27 मार्च को उक्त खाते में 11000 रुपया जमा किया. 30 मार्च को पुन: धरम चन्दन संतोष की दुकान पर पहुंचा और साला के आइसीयू में भरती रहने की बात कहकर 240000 रुपया फिर ले गया. इसके एवज में उसे एक चेक भी देते हुए 15 दिनों में रुपया वापस करने की बात कही थी. निर्धारित अवधि में उसने न ही संतोष को रुपया लौटाया व चेक भी वापस नहीं लिया. इसके बाद धरम चन्दन के तीनों मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं लगने लगा.
जमुई जाकर पता करने पर जानकारी हुई कि इस तरह का कोई टेंडर प्रक्रिया नहीं की गयी है. शंका हुई कि गबन के नीयत से उसके द्वारा ठगी कर ली गयी है. संतोष के आवेदन पर इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 253/17 भादवि की धारा 419, 420, 406 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
गायत्री इंटरप्राइजेज के प्रोपरायटर संतोष उपाध्याय ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोपित बनाये गये जसीडीह निवासी शिक्षक धरम चन्दन रजक
फेंका मिला दो नवजात का शव बीयर के कई बोतल भी बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें