देवघर : भारतीय नागरिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार सुमन के नेतृत्व में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यालय में वीर कुंवर सिंह की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. उनकी कीर्तियों को याद किया गया. मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार सुमन ने वीर कुंवर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला. इसे सफल बनाने में बिंदु देवी, मीना देवी, श्याम सुंदर पंडित, सहदेव मंडल, मनीषा कुमारी, देवी, तुलिका कुमारी आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सराहनीय भूमिका निभायी.
देवघर . नेता जी सुभाष जागृति मंच की महती बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से 26 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती, मीडिया प्रभारी अंगरेज दास, रोहित मिश्रा, विशु राय, राकेश जायसवाल, महेश दूबे, राजेंद्र तुरी, कृष्णा कुमार, राजन केसरी, आनंदी कुमार, अजय यादव, पार्थो दास आदि मौजूद थे.
