करौं, सारठ व सोनारायठाढ़ी के गांवों को होगी सुविधा
Advertisement
16 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन पुल
करौं, सारठ व सोनारायठाढ़ी के गांवों को होगी सुविधा देवघर : करौं, सारठ व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में करीब 16 करोड़ की लागत से तीन उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. इसमें करौं प्रखंड स्थित यशोबांध-बिरनगड़िया ग्राम के बीच जयंती नदी पर 6.38 करोड़ का पुल, सारठ प्रखंड स्थित असहना से पकड़िया के बीच अजय नदी पर […]
देवघर : करौं, सारठ व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में करीब 16 करोड़ की लागत से तीन उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. इसमें करौं प्रखंड स्थित यशोबांध-बिरनगड़िया ग्राम के बीच जयंती नदी पर 6.38 करोड़ का पुल, सारठ प्रखंड स्थित असहना से पकड़िया के बीच अजय नदी पर 4.87 करोड़ की लागत से पुल व सोनारायठाढ़ी प्रखंड स्थित कल्होरिया धनवे एवं ग्राम बरसमसिया जरमुंडी के बीच जोरिया में 4.67 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा.
करौं में जयंती नदी का पुल 24 माह व सारठ व सोनारायठाढ़ी में पुल 18 माह में तैयार करने का लक्ष्य है. तीनों पुल का टेंडर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से निकाल दिया गया है. 20 से अप्रैल से टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी व 28 अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जायेगा. तीनों पुल के निर्माण होने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को सुविधा होगी. पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों लोगों को काफी परेशानी होती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement