डीइओ सहित बीइइओ व बीपीओ कर रहे हैं मॉनिटरिंग
Advertisement
अभियान के तहत नामांकन के लिए लक्ष्य निर्धारित
डीइओ सहित बीइइओ व बीपीओ कर रहे हैं मॉनिटरिंग देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा विद्यालय चलें चलाएं अभियान 2017 की शुरुआत की गयी है. ड्रॉप आउट बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराने से लेकर लड़कियों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ‘पहले पढ़ाई, फिर विदाई’ कार्यक्रम को अभियान से […]
देवघर : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा विद्यालय चलें चलाएं अभियान 2017 की शुरुआत की गयी है. ड्रॉप आउट बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराने से लेकर लड़कियों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ‘पहले पढ़ाई, फिर विदाई’ कार्यक्रम को अभियान से जोड़ा गया है. कार्यक्रम को अभियान का हिस्सा बनाने से लक्ष्य को प्राप्त करने में सरकार एवं विभाग को मदद मिलेगी.
विद्यालय चलें चलाएं अभियान कार्यक्रम 26 अप्रैल तक चलेगा. जिलास्तर पर डीएसइ व प्रखंड स्तर पर बीइइओ सहित बीपीओ इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में पंचायतों को जिम्मेवारी दी गयी है कि वह अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों के पोषक क्षेत्र के छह से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का एक रजिस्टर तैयार करें.
साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालयों में मानव संसाधनों एवं उनमें उपलब्ध सुविधाओं का एक डाटाबेस तैयार करें. पोषक क्षेत्र के 6 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें. कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट नहीं रहे. इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जायेगा.
दो बजे स्कूल खुला रखने का निर्देश
गरमी को देखते हुए जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में सुबह 6.30 बजे से दिन के 11.30 बजे तक वर्ग कक्ष का संचालन हो रहा है. लेकिन, विद्यालय चलें चलाएं अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक स्कूल को दिन के दो बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में सभी स्कूलों में दिन के दो बजे तक शिक्षक एवं कर्मी उपलब्ध रहते हैं.
जिले में 4171 बच्चों का नामांकन का लक्ष्य
अभियान के तहत जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में दाखिले के लिए कुल 4171 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें अनामांकित बच्चों की संख्या 1092 एवं ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या 3079 निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement