22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से संताल परगना के विभिन्न केंद्रों पर होगा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, 6.03 लाख उत्तर पुस्तिकाएं जांचेंगे 1028 वीक्षक

दुमका: झारखंड अधिविद्य परिषद‍ की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 11 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है. इसके लिये विभिन्न जिले में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक व इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रात: नौ बजे से सायं पांच बजे तक […]

दुमका: झारखंड अधिविद्य परिषद‍ की ओर से आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 11 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है. इसके लिये विभिन्न जिले में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक व इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रात: नौ बजे से सायं पांच बजे तक होगा. जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी.

संताल परगना में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए महज दो मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. जबकि मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल सात केंद्र बनाये गये हैं. इंटरमीडिएट के लिए विज्ञान संकाय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका और वाणिज्य की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन देवघर के प्लस टू आर मित्रा हाई स्कूल में होगा.

इन दोनों ही मूल्यांकन केंद्रों में क्रमश: 30 व 17 प्रधान वीक्षक तथा 135 व 72 सह वीक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे. वहीं माध्यमिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्लस टू जिला स्कूल दुमका व श्रीरामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल में, देवघर के आरएल सर्राफ हाई स्कूल, साहिबगंज के राजस्थान इंटर विद्यालय, जिदातो हाई स्कूल पाकुढ़, गर्ल्स हाई स्कूल गोड्डा व जामताड़ा के प्लस टू जेबीसी हाई स्कूल में मूल्यांकन कार्य होग
दुमका और पाकुड़ में लिट्टीपाड़ा उप चुनाव की वजह से मूल्यांकन कार्य 13 अप्रैल के बाद होने की संभावना
निर्णय के अनुरूप 11 अप्रैल से सभी मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन कार्य शरू होना है. कुछ शिक्षकों के चुनाव कार्य में लगाये जाने की वजह से दुमका और पाकुड़ में लिट्टीपाड़ा उप चुनाव की वजह से मूल्यांकन कार्य 13 अप्रैल के बाद शुरू होने की संभावना है. पूरे संताल परगना में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए दो तथा मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए कुल सात मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. कुल 6.03 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का यहां मूल्यांकन होना है. उत्तर पुस्तिकाओं पहुंचने लगी हैं.
डॉ अश्विनी कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, झारखंड अधिविद्य परिषद‍, क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका
नहीं पहुंची उत्तर पुस्तिकाएं
प्लस टू जिला स्कूल को मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का केंद्र बनाया गया है. सोमवार तक त्तर पुस्तिकाएं नहीं पहुंची थी और न ही वीक्षकों की सूची. प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं और सूची के प्राप्त होने के बाद ही मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
कहां-कहां बनाये गये मूल्यांकन केंद्र
मूल्यांकन केंद्र का नाम प्रधान वीक्षक सह वीक्षक कुल उत्तर पुस्तिकाएं
इंटरमीडिएट
प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल दुमका 30 135 64411
आरमित्रा प्लस टू हाईस्कूल देवघर 17 72 27817
मैट्रिक
प्लस टू जिला स्कूल, दुमका 24 75 77539
श्रीरामकृष्ण आश्रम उवि दुमका 21 68 75512
आरएल सर्राफ उवि देवघर 21 114 81820
राजस्थान इंटर उवि साहिबगंज 23 74 73250
जिदातो हाई स्कूल पाकुड़ 16 113 51674
गर्ल्स हाई स्कूल गोड्डा 25 133 82365
प्लस टू जेबीसी उवि जामताड़ा 20 47 68690

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें