तीसरे दिन भी धार्मिक स्थल पर फेंका आपत्तिजनक सामान
Advertisement
गांव में तनाव, प्रशासन सतर्क
तीसरे दिन भी धार्मिक स्थल पर फेंका आपत्तिजनक सामान मधुपुर : करौं थाना क्षेत्र के लेडवा-नावाडीह स्थित धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात को रंग व बोतल फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह ही एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ […]
मधुपुर : करौं थाना क्षेत्र के लेडवा-नावाडीह स्थित धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार की रात को रंग व बोतल फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह ही एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, करौं बीडीओ अखिलेश कुमार समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है.
जो लोग भी सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में लगे हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. अधिकारियों ने ग्रामीणों से कमेटी बना कर धार्मिक स्थलों की निगरानी करने की बात कही. संदिग्ध पाये जाने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा गया. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी समेत अन्य लोग भी पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इधर अधिकारियों ने करौं के कई अन्य संवेदनशील धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को असामाजिक तत्वों के प्रति अागाह करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement