19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएल के लिए आपस में भिड़ेंगी पांच टीमें

देवघर : केके स्टेडियम में डीपीएल आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए समिति ने छह की जगह पांच टीमों के बीच लीग मैच आयोजित करने का फैसला लिया है. जिला क्रिकेट संघ ने लीग के लिए चयनित किये गये आठ खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला पाकर डीपीएल संचालन समिति […]

देवघर : केके स्टेडियम में डीपीएल आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए समिति ने छह की जगह पांच टीमों के बीच लीग मैच आयोजित करने का फैसला लिया है. जिला क्रिकेट संघ ने लीग के लिए चयनित किये गये आठ खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनहीनता का मामला पाकर डीपीएल संचालन समिति को भेजज दिया था.
डीपीएल संचालन समिति ने उन सभी खिलाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए डीपीएल खेलने पर रोक लगा दिया है. इस वजह से एक टीम की भागीदारी कम की गयी है. उक्त जानकारी डीपीएल आयोजन समिति के सीइअो आशीष झा ने दी.
पांच टीमें ही लेंगी हिस्सा
डीपीएल में अब पांच टीमें-रेड फाइटर, ब्लू रोर्करअोरेंज स्ट्राइकर, गीन चिली व येलो यार्कर आदि ही खेल सकेंगी. इनके अलावा छठी टीम ब्लैक रेंजर के भाग लेने पर रोक लगाया गया है. पांचों टीमें आपस में खेलेगी अौर उसमें से टॉप 3 टीम के बीच सुपर लीग मैच होगा. उनमें से चयनित दो दीमों के बीच 30 अप्रैल को शाम 4 बजे से डे-नाइट फाइनल मैच खेला. इससे पहले 14 अप्रैल को उदघाटन अौर 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से मैच खेला जायेगा.
इन खिलाड़ियों पर की हुई कार्रवाई
श्रवण, विकास यादव, अविनाश चौधरी, चिंटु, संदीप मिश्र, सोहैल, अमित, निक्की व राहुल कुमार आदि खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें