छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर मालिक, चालक व मजदूर मौके से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय नदी के खसपैका घाट में पुल के समीप ट्रैक्टर चालकों द्वारा मालिक के सहयोग से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है.
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बिनोद कुमार के नेतृत्व में एएसआइ प्रमोद कुमार सिंह व भरत सिंह सदलबल के साथ स्थल पर पहुंचे तथा पांच ट्रैक्टर को बालू समेत जब्त कर लिया. अवैध उठाव को लेकर पूर्व में भी संवेदक की ओर से बालू चोरी की घटना की जानकारी थाना को दी गयी थी. बालू चोरी को लेकर जिला सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक के लिखित आवेदन पर अज्ञात चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.