22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों पर्स व मोबाइल चोरी

शिव बरात की भीड़ में पॉकेटमारों ने भी किये हाथ साफ देवघर : शिव बरात के दौरान शुक्रवार की रात में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों द्वारा पकड़ कर नगर थाना के हवाले किया गया. इस संबंध में डीसी कोठी के समीप सर्कुलर रोड निवासी मानस कुमार […]

शिव बरात की भीड़ में पॉकेटमारों ने भी किये हाथ साफ

देवघर : शिव बरात के दौरान शुक्रवार की रात में भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों द्वारा पकड़ कर नगर थाना के हवाले किया गया. इस संबंध में डीसी कोठी के समीप सर्कुलर रोड निवासी मानस कुमार सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में बिहार अंतर्गत भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मंटू कुमार को आरोपित बनाया गया है. मामले में जिक्र है कि मानस टावर चौक के समीप पांच साथियों के साथ शिव बरात देख रहा था.
उसी दौरान किसी ने पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया. जमुई जिले के भदियार निवासी सुबोध दास का मोबाइल निकालते एक को लोगों ने पकड़ा था, पूछताछ में उसने अपना नाम मंटू बताया था. आरोपित को भीड़ में मौजूद लोगों द्वारा मारपीट भी की गयी थी. इसके बाद उनलोगों ने उसे थाना के हवाले किया. घटना को लेकर नगर थाना कांड संख्या 121/17 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मोबाइल उड़ाते एक आरोपित पकड़ा गया
मानस कुमार सिंह के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज
आरोपित बनाये गये भागलपुर जिले के बाथा थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मंटू को
भीड़ में 50 से अधिक लोगों की पर्स-मोबाइल चोरी
शिव बरात देखने में मग्न करीब 50 से अधिक लोगों की मोबाइल व पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है. ऐसे 50 से अधिक लोगों ने नगर थाना पहुंचकर शिकायत भी दर्ज करायी है. शिकायत दर्ज कराने वालों में जमुई के महाराजगंज निवासी अभय कुमार भगत सहित कास्टर टाउन निवासी नरेंद्र यादव, कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह खिजुरिया निवासी गौतम कुमार, बावनबीघा निवासी शुभाशीष दास, जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी मुकेश कुमार सिंह, सुंदरीटांड़ झाझा निवासी रत्नेश कुमार व करनीबाग निवासी पीएन सिंह के अलावे अन्य लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें