22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के पति समेत तीन अन्य पर गैंगरेप का मामला दर्ज

अपहरण कर तीन महीने तक बंधक बनाकर रखने का आरोप पालोजोरी : थाना क्षेत्र की एक महिला ने कचुवासोली पंचायत के मुखिया पति समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ अपरहरण कर तीन माह तक एक कमरे में बंद कर रखने व नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ लगातर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए मामला […]

अपहरण कर तीन महीने तक बंधक बनाकर रखने का आरोप

पालोजोरी : थाना क्षेत्र की एक महिला ने कचुवासोली पंचायत के मुखिया पति समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ अपरहरण कर तीन माह तक एक कमरे में बंद कर रखने व नशे का इंजेक्शन देकर उसके साथ लगातर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में उसने अपने पिता समेत चार भाइयों पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला का आरोप है कि कांड संख्या 69/2016 के एक मामले में उसके माता-पिता व कचुवासोली पंचायत के मुखिया पति निवास मंडल मधुपुर न्यायालय में एक बांड भरकर उसे घर लाये. घर लाने के बाद उसके साथ उसके भाईयों व पिता ने मारपीट कर मैला भी पिला दिया.
यह सिलसिला लगातार जारी रहा. एक दिन घरवालों ने उसे घर निकाल दिया. जिसके बाद इसकी शिकायत करने वह पालोजोरी थाना जाने लगी तो रास्ते में दिवाकर मंडल व चरका मंडल उसे टेंपो से उतारकर चार-पांच घंटे तक झाड़ी जंगल में धमकी देकर रखा. फिर दोनों उसे एक अनजान जगह में ले गये व एक घर में बंधक बना कर रखा. जहां निवास मंडल व प्रदीप मंडल भी पहुंचे. चारों ने कमरे को बंद कर दिया और नशे का इंजेक्शन देकर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.
जिसके बाद वह बेसुध हो गई. पीड़िता ने जिक्र किया है कि लगातार यह सिलसिला जारी रहा. इंजेक्शन लगने के कारण वह बेसुध हो जाती थी. जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं रहता था. पीड़िता ने बताया कि वे लोग खिड़की से ही कमरे के अंदर खाना रख दिया करते थे. यह भी जिक्र है कि निवास मंडल अपनी गाड़ी से धमका कर बाहर भी ले जाता था, इंजेक्शन दिलवा देता था. 20 फरवरी 2017 को निवास देवघर के आसपास एक पुल के पास उसे छोड़ दिया. इसके बाद व एसपी के पास पहुंची. जिसने उसे पालोजोरी थाना भेजवा दिया. महिला ने कहा कि वह वह अपने मां बाप व भाई के पास नहीं रहना चाहती है. क्योंकि उनसे उसे जान का खतरा है. पीड़िता ने अपने अपने पिता, चार भाईयों सहित निवास मंडल, प्रदीप मंडल, चरका मंडल व दिवाकर मंडल को आरोपित बनाते हुए कांड संख्या 31/2017 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने इस संबंध में भादवि की धारा 365/368/498/376(2)(जी)/ 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता का 164 के तहत न्यायालय में बयान भी दर्ज करवा दिया है. वहीं पुलिस ने लड़की का मेडिकल जांच भी करवा लिया है. वहीं इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
आरोप: इंजेक्शन देकर करते थे रेप
महिला ने कहा कि नशे का इंजेक्शन देकर चारों करते थे रेप
इंजेक्शन के बाद हो जाती थी बेसुध
किसी तरह भागकर एसपी के पास पहुंची, की शिकायत
पिता समेत चार भाइयों को भी बनाया आरोपित
घरवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
महिला ने परिवार वालों से बताया जान का खतरा
परिवार से अलग रहना चाहती है पीड़िता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें