Advertisement
ग्राहक देवो भव: की भावना से बैंक करे काम
देवघर: बुधवार को सत्संग रोहिणी के बीच नव निर्मित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) देवघर के भवन का उदघाटन श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि युवाओं को हुनर देकर समाज को नयी दिशा देना है. क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्लोगन था ‘कमाने […]
देवघर: बुधवार को सत्संग रोहिणी के बीच नव निर्मित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) देवघर के भवन का उदघाटन श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार ने उदघाटन किया.
उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि युवाओं को हुनर देकर समाज को नयी दिशा देना है. क्योंकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्लोगन था ‘कमाने वाला खिलायेगा’. जब हर नौजवान के हाथों में हुनर आयेगा तो जीविकोपार्जन के लिए स्वरोजगार करेगा. छोटे-छोटे उद्यम लगेंगे. सरकार हुनर देकर उन्हें प्लेटफाॅर्म उपलब्ध करायेगी. उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि ग्राहक देवो भव: की भावना से काम करें.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सुदूर इलाके में बैंक की शाखा खोलने के लिए कड़े नियमों का हवाला दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सुदूर इलाके में भी एसबीआइ शाखा खोले, इसके लिए नियम को थोड़ा लचीला करने की जरूरत है. मंत्री ने बाबा मंदिर की जरूरत आधारित (जैसे सिंदूर, टिकली, पेड़ा आदि) प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की सलाह दी.
विकास में बैंकों की अहम भूमिका : नारायण दास
विधायक नारायण दास ने कहा कि सरकार कृतसंकल्पित है कि हुनर से ही युवाओं को रोजगार मिलेगा. देवघर विकास की राह पर चल पड़ा है. इसलिए बैंकों को सुविधाएं और शाखा बढ़ाना चाहिए. उद्योग, धंधे के लिए बैंक सकारात्मक सहयोग करे.
प्रशिक्षण प्राप्त हुनरमंद को मिले बैंक लोन : डीसी
डीसी सह अध्यक्ष आरसेटी अरवा राजकमल ने कहा कि प्रशिक्षण पाकर युवा स्वरोजगार करें. बैंक सुनिश्चित करे कि जो लोग ट्रेनिंग पा रहे हैं. सिर्फ एसबीआइ ही नहीं अन्य बैंक भी इसमें भूमिका निभाये. उन्होंने स्वरोजगार के लिए 33% बैंक लिंकेज को 60% करने का लक्ष्य दिया.
नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे : सीजीएम
एसबीआइ सीजीएम अजीत सूद ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट से युवा खुद तो स्वरोजगार करेंगे, औरों को भी रोजगार दे सकते हैं. उन्होंने एसबीआइ के अलावा अन्य बैंकों से भी इस मुहिम में शामिल होने का आग्रह किया. श्री सूद ने कहा कि सभी मिलकर आरसेटी को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे.
एसएचजी के लिए काम करें आरसेटी : जीएम
जीएम नेटवर्क टू विश्व केतन दास ने कहा कि युवा सरकारी नौकरी के पीछे न भागें. प्रशिक्षण पाकर अपना स्वरोजगार करें. उन्होंने आरसेटी टीम से कहा कि देवघर की जरूरतों को ध्यान में रखकर ट्रेनिंग दें. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह को ट्रेनिंग से जोड़कर आरसेटी अत्यंत पिछड़े व वंचित समाज से जुड़ सकती है. इस दिशा में आरसेटी काम करे.
ये थे मौजूद
इस अवसर पर डीजीएम परेश चंद्र बरीक, आरसेटी के निदेशक जीवन कुमार दत्त ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीएम नाबार्ड बैद्यनाथ सिंह, एलडीएम आदि आरएम कौशलेंद्र कुमार, बैंक अधिकारी सीपी साह सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इससे पूर्व गायक कन्हैया खवाड़े ने स्वागत गीत पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement