पूजा-पाठ. झिलुआ गांव में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, शास्त्री ने कहा
Advertisement
शिव परिवार से सीखें प्रेम से रहना
पूजा-पाठ. झिलुआ गांव में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, शास्त्री ने कहा मधुपुर : दार्वे पंचायत स्थित झिलुवा गांव में चल रहे श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूरा इलाका भक्ति से सराबोर है. यज्ञ के तीसरे दिन बेगुसराय से आये कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन भी किया गया. जिसमें कलाकारों द्वारा देवकी व बासुदेव की विवाह […]
मधुपुर : दार्वे पंचायत स्थित झिलुवा गांव में चल रहे श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पूरा इलाका भक्ति से सराबोर है. यज्ञ के तीसरे दिन बेगुसराय से आये कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन भी किया गया. जिसमें कलाकारों द्वारा देवकी व बासुदेव की विवाह के दृश्य का सचित्र मंचन किया गया. इस अवसर पर प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शरद शास्त्री ने कहा कि यज्ञ कराने का आधुनिक व अध्यात्मिक उद्देश्य समाज को सत्संग का लाभ देकर सदगुणों से परिपूर्ण करना है. उन्होंने शिव परिवार का वर्णन करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिव परिवार में मोर और सर्प एक साथ रहते हैं, जैसे बसहा और बाघ एक साथ रहते हैं,
वैसे ही समाज में प्रत्येक समुदाय को प्रेम से निवास करना चाहिए. संध्या को भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भजन गायिका सरिता पांडेय ने एक बढ़कर एक भजन की प्रस्तुती किया. उन्होंने कार्यक्रम में पिया ड्राइवर हो भांग पीके गाड़र मत चलिअ…., ए गणेश की मम्मी…. आदि भजनों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. यज्ञ को लेकर नव युवक शिव सेवा समिति के दर्जनों सदस्य यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हुए है. मौके पर पुरोहित आचार्य पुरूषोत्तम शरण शास्त्री, मनोज शरण शास्त्री, राहुल पांडेय, संजय पांडेय, अशोक मिश्रा आदि मौजूद थे.
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक रिखिया व देना बैंक रढ़िया को वापस पंचायत में शिफ्ट कराने की मांग 20 सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा ने की है. श्री सिन्हा ने श्रम मंत्री राज पलिवार समेत डीसी से भी उक्त दोनों बैंकों को पंचायत मुख्यालय में शिफ्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि देना बैंक की रढ़िया शाखा बलसरा में चल रहा है, जबकि वनांचल ग्रामीण रिखिया शाखा नगर निगम क्षेत्र में चल रहा है. दोनों बैंकों की दूरी से पंचायत मुख्यालय से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी है. दोनों बैंकों में सैकड़ों मजदूरों, पेंशनधारियों समेत कई सरकारी योजनाओं खाता चल रहा है. मजदूरों व पेंशनधारियों को राशि निकासी के लिए लंबी दूरी खर्च कर तय करनी पड़ती है. इससे गरीबों को नुकसान हो रहा है. अगर बैंक प्रबंधन वापस पंचायत मुख्यालय में बैंक शिफ्ट नहीं करती है तो सरकारी योजना का फंड बैंक से हटाकर पंचायत में पैक्स या ग्राहक सेवा केंद्र के जरिये गरीबों को भुगतान किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement