पहल. रात्रि प्रवास के बाद डांडो के कई गांवों का डीसी ने किया दौरा, ग्रामीणों ने की मांग
Advertisement
रैयाडीह-दामुडीह के बीच बने पुल
पहल. रात्रि प्रवास के बाद डांडो के कई गांवों का डीसी ने किया दौरा, ग्रामीणों ने की मांग चेकडैम निर्माण समेत अन्य सुविधाओं की ग्रामीणों ने की मांग रामगढ़ : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अपने रात्रि प्रवास के बाद सुबह डांडो पंचायत के केन्दुआ, दामुडीह एवं महुआपाथर का भ्रमण किया और ग्रामीणों से उनकी […]
चेकडैम निर्माण समेत अन्य सुविधाओं की ग्रामीणों ने की मांग
रामगढ़ : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अपने रात्रि प्रवास के बाद सुबह डांडो पंचायत के केन्दुआ, दामुडीह एवं महुआपाथर का भ्रमण किया और ग्रामीणों से उनकी आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी ली. केन्दुआ के ग्रामीणों द्वारा नदी में उद्वह सिंचाई की व्यवस्था करने, कच्ची नाली का पक्कीकरण कराने, नदी में चेकडैम का निर्माण करने, सिंचाई हेतु पंपसेट उपलब्ध कराने तथा दामुडीह गांव में पुराना तालाब का गहरीकरण करने, तीन प्राकृतिक झरना का पक्कीकरण करने आदि की मांग ग्रामीणों ने रखी.
ग्रामीणों ने बताया कि रैयाडीह से दामुडीह के बीच जोरिया में पुल के बनने से ग्रामीणों को रामगढ़ जाने में 7 किलोमीटर की जगह 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. श्री सिन्हा ने आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया. उपस्थिति पंजी में उपस्थिति संबंधी त्रुटियों का निराकरण करने का आदेश दिया. उन्होंने सेविका और सहायिका को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति पंजी में प्रतिदिन अवश्य संधारित करें. उनके द्वारा जेआरवाई द्वारा 1980 के दशक में बने झरना कूप का निरीक्षण किया गया जो वर्तमान में पेयजल के लिए उपयोग में आ रहा है. निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआपाथर में 148 विद्यार्थियों में उपस्थित कम पाये जाने पर शिक्षकों को कड़े निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement