रामगढ़ के डांडो पंचायत भवन परिसर में विकास मेला का भी आयोजन
Advertisement
लोगों के बीच लाखों की परिसंपत्ति वितरित
रामगढ़ के डांडो पंचायत भवन परिसर में विकास मेला का भी आयोजन रामगढ़ : डांडो पंचायत भवन परिसर में विकास मेला का भी आयोजन किया गया. इस विकास मेले में कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक, स्वयं सहायता समूह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बाल विकास परियोजना शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीणों को अपनी समस्याओं […]
रामगढ़ : डांडो पंचायत भवन परिसर में विकास मेला का भी आयोजन किया गया. इस विकास मेले में कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, बैंक, स्वयं सहायता समूह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बाल विकास परियोजना शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का समाधान तुरंत मिल पाये. विकास मेले में विभिन्न विभागों को कई आवेदन भी प्राप्त हुए जिनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कुल 187 आवेदन प्राप्त हुए.
मनरेगा के तहत रोजगार के लिए कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए, पेयजल के लिए 40, कृषि के लिए 2 डीप बोरिंग के लिए आवेदन प्राप्त हुए. आत्मा कार्यालय रामगढ़ द्वारा विकास मेला के दौरान उपकरण वितरित किये गये. स्थानीय विधायक सीता सोरेन ने कहा कि विकास मेला से गरीब लोगों को लाभ मिलेगा. कहा कि यह प्रयास सराहनीय है और ऐसे प्रयास से विकास तेज होगा. इस विकास मेला के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया गया जिनमें जननी सुरक्षा योजना के तहत कुल 33 लाभुकों को 46 हजार 2 सौ रुपये, मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत 11 लाभुकों को प्रमाण पत्र एवं कुल 1 लाख 16 हजार 6 सौ रुपये, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 25 लाभुकों को प्रथम किस्त 6 लाख रुपये एवं जिलाटीन मशीन 60 हजार रुपये दिया गया. लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 6 महीने के अंदर सभी सभी समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि पेयजल, स्वास्थ्य, षिक्षा को दुरूस्त किया जायेगा ताकि स्थानीय लोगों को परेशानी न हो. विकास मेला में जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद, अंचल अधिकारी रामा रविदास, प्रखंड प्रमुख सुरजमुनी सोरेन, मुखिया एवं अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement