बैंक डकैती की घटनाओं के बाद एसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश
Advertisement
बैंकों की सुरक्षा पर पुलिस सतर्क
बैंक डकैती की घटनाओं के बाद एसपी ने की बैठक, दिये कई निर्देश सभी बैंकों के अधिकारी-प्रतिनिधि समेत पुलिस पदाधिकारी हुए शामिल गश्ती व सुरक्षा को बढ़ाने के साथ समय-समय पर समीक्षा करने का दिया निर्देश गिरिडीह के बेंगाबाद व बिहार के बांका अंतर्गत चांदन बैंक डकैती को ध्यान में रखते हुए उठाया कदम देवघर […]
सभी बैंकों के अधिकारी-प्रतिनिधि समेत पुलिस पदाधिकारी हुए शामिल
गश्ती व सुरक्षा को बढ़ाने के साथ समय-समय पर समीक्षा करने का दिया निर्देश
गिरिडीह के बेंगाबाद व बिहार के बांका अंतर्गत चांदन बैंक डकैती को ध्यान में रखते हुए उठाया कदम
देवघर : सूचना भवन के सभागार में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने पुलिस पदाधिकारियों व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के बैंकाें की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उक्त बैठक बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन एसबीआइ में हुई 39 लाख रुपये की बैंक डकैती व पिछले दिनों गिरिडीह के बैंगाबाद यूनियन बैंक से हुई 23 लाख की लूट को ध्यान में रखते हुए की गयी थी. दोनों घटनाओं के बाद जिले के बैंकों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.
साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश पुलिस पदाधिकारियों व बैंक अधिकारियों को जारी किया गया है. बैंकों में हाइ रेजुलेशन के सीसीटीवी लगाने व अलार्म आदि को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सुरक्षा गार्ड को मुस्तैदी से ड्यूटी कराने व समय-समय पर सुरक्षा की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं. रोजाना वरीय पुलिस पदाधिकारियों समेत थाना प्रभारियों को बैंकों की सुरक्षा की जानकारी लेने को कहा गया है. बैंकों के आसपास गश्ती बढ़ाने के भी निर्देश दिये गये हैं. पीसीआर व हाइवे पेट्रोलिंग को भी इफेक्टिव करने को कहा गया है. संदिग्ध गतिविधियों सहित बैंकों के आसपास मंडराने वाले संदिग्ध चेहरों से लगातार पूछताछ करने का भी आदेश जारी किया गया है. अगर बैंकाें के सीसीटीवी गलत स्थान पर लगे हों तो उसे भी सही जगह पर कराने बैंक अधिकारियों से कहा गया. किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सूचित करने को कहा गया है.
उक्त बैठक में एसबीआइ मुख्य शाखा के एजीएम रवि प्रकाश सहित इलाहाबाद बैंक के एजीएम, एसडीपीओ देवघर दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर इंस्पेक्टर टीएन झा, सदर इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा, मधुपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, सारठ इंस्पेक्टर एसके महतो, कुंडा थाना प्रभारी राजीव रंजन, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व बैंक पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement