23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 साल से युवती से करा रहा था घरेलू कार्य, पहुंची थाना

गुहार Â युवती भागकर नगर थाना पहुंची, दी लिखित शिकायत मजदूरी दिलाने व माता-पिता के पास पहुंचाने की लगायी गुहार बंपास टाउन निवासी एक दंपति के यहां घरेलू काम कर रही थी 15 साल से देवघर : पिछले 15 साल से बंपास टाउन में बिहार अंतर्गत शेखुपरा स्टेशन रोड सेवासदन के समीप निवासी एक लड़की […]

गुहार Â युवती भागकर नगर थाना पहुंची, दी लिखित शिकायत

मजदूरी दिलाने व माता-पिता के पास पहुंचाने की लगायी गुहार
बंपास टाउन निवासी एक दंपति के यहां घरेलू काम कर रही थी 15 साल से
देवघर : पिछले 15 साल से बंपास टाउन में बिहार अंतर्गत शेखुपरा स्टेशन रोड सेवासदन के समीप निवासी एक लड़की टुनी उर्फ मीतू को एक दंपति द्वारा घर में रखकर घरेलू कार्य कराने का मामला सामने आया है. शुक्रवार शाम में टुनी उर्फ मीतू किसी तरह भागकर महिला थाना पहुंची और आरोपित दंपति के विरुद्ध महिला थाना में लिखित दी है. आरोप लगायी है कि उक्त परिवार उसे बंधक के तौर पर रखकर घरेलू कार्य कराते थे. इस अवधि में उसे न ही मजदूरी दी गयी और न ही उसे परिजनों तक पहुंचाया गया. टुनी द्वारा महिला थाना को दिये गये आवेदन में जिक्र किया गया है कि उसके पिता का नाम गया प्रसाद है.
यह भी जिक्र है कि 20 साल पूर्व एक आदमी ने उसे शेखपुरा से लाया था, जिसका नाम नहीं जानती है. डाबरग्राम में किसी के यहां काम करने रखवा दिया. वहां प्रताड़ित होने पर चुपके से किसी तरह भागकर आयी थी और नहीं जीने की सोच रही थी. इसी बीच उसे सुषमा नाम की एक छात्रा से मुलाकात हुई थी, जो अब परिवहन कार्यालय में कर्मी है. उसी ने बंपास टाउन के उक्त दंपति के यहां काम के लिये रखवा दिया था. अब बड़ी होने पर उक्त दंपति न ही उसकी शादी करा रहे हैं और न ही मजदूरी का पैसा दिया. इसलिये वह महिला थाना आयी और शिकायत दिया. महिला थाना की पुलिस से कार्य किये अवधि के मजदूरी के पैसे दिलाने व परिजनों तक पहुंचाने का आग्रह की है. समाचार लिखे जाने तक महिला थाना की पुलिस उक्त दंपति से पूछताछ करने उसके घर भी पहुंचे. महिला थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. वहीं टुनी को जिम्मानामा पर रखने सुषमा को दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें