14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

जांच मेहर गार्डेन से गायब बच्ची के अपहरण-हत्याकांड का मामला पुलिस इंतजार कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का देवघर : मेहर गार्डेन से शादी समारोह में पिछले दिनों गायब बच्ची के अपहरण-हत्याकांड में अब तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी आधार पर जसीडीह थाना […]

जांच मेहर गार्डेन से गायब बच्ची के अपहरण-हत्याकांड का मामला

पुलिस इंतजार कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का
देवघर : मेहर गार्डेन से शादी समारोह में पिछले दिनों गायब बच्ची के अपहरण-हत्याकांड में अब तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल सकी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी आधार पर जसीडीह थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बच्ची का शव पुलिस ने समारोह स्थल के पीछे कुछ दूरी पर स्थित तालाब से सोमवार को बरामद किया था. इसके बाद जसीडीह थाना की पुलिस के आग्रह पर मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल की डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया था. बोर्ड डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में गठित की गयी थी, जबकि डॉ शत्रुघ्न सिंह समेत डॉ मनीष लाल व डॉ परमजीत कौर भी सदस्य थे.
पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस के जांच में तेजी आयेगी. उधर अस्पताल सूत्रों की मानें तो अब तक बच्ची का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं लिखा जा सका है. स्थिति यह है कि शुक्रवार को तो पैथेलॉजी से स्लाइड रिपोर्ट तक पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टराें को नहीं मिल सका था. हालांकि पुलिस फिलहाल कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस का अनुसंधान इस बिंदु पर भी हो रहा है
कि बच्ची को पहचानने वाले द्वारा ही गायब किया होगा. अगर अपरिचित उसे लेकर भागता तो बच्ची रोती-चिल्लाती. ऐसे में शादी समारोह में मौजूद लोगों को पता चल जाता. इसके पूर्व पुलिस ने गार्डेन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच-पड़ताल की थी. फुटेज में बच्ची परिसर से गेट तक आती-जाती दिखाई दी थी. उसके बाद से फुटेज में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें