श्रीश्री 108 रामभद्राचार्य करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
Advertisement
सारठ में 11 अप्रैल को होगा हिन्दू महासम्मेलन
श्रीश्री 108 रामभद्राचार्य करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी के सामने मैदान मे होगा कार्यक्रम स्थल आएसएस के पदाधिकारियों ने की बैठक सारठ : सारठ डाकबंगला में आरएसएस के पदाधिकारीओ एवं सदस्यों की बैठक के की गयी घाेषणा में कहा गया कि 3 से 11 अप्रैल तक हिन्दू महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा. आयाेजन को लेकर क्षेत्र […]
सीएचसी के सामने मैदान मे होगा कार्यक्रम स्थल
आएसएस के पदाधिकारियों ने की बैठक
सारठ : सारठ डाकबंगला में आरएसएस के पदाधिकारीओ एवं सदस्यों की बैठक के की गयी घाेषणा में कहा गया कि 3 से 11 अप्रैल तक हिन्दू महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा. आयाेजन को लेकर क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधरजी की अध्यक्षता में चर्चा बैठक की गयी. इसमें संघ के देवघर प्रभाग के अनतर्ग आने वाले जिले देवघर, दुमका, गोड्डा एंव जामताडा के संघ पदाधिकारी, विहीप, बजरंग दल, हिन्दू सेना, सेवा भारती, विद्या भारती, भाजपा सहित अन्य कई अनुषांगिक संगठनों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. कहा गया कि 3 से 10 अप्रैल तक कथावाचक उज्जवल शांडिल्य जी महाराज के द्वारा रामकथा का वाचन किया जायेगा. 5 अप्रैल को कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा.
बैठक में संचालन समिति का गठन भी किया गया. बैठक में प्रांत प्रचारक रवि जी, सुरेश दास जी, प्रभाकर जी,पन्नाजी, डा युगलकिशोर चौधरी, डा एनडी मिश्रा,भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता,भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष तिवारी, कृषि मंत्री के सलाहकार विष्णु राय,भाजपा नेता अशोक राय, कृष्ण मुरारी राय, विवेकजी, गौतमजी समेत सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement