सारठ : सारठ प्रखंड के बीइइओ रामेश्वर मंडल पर सेवानिवृति के बाद भी सरकारी काम करने का गंभीर आरोप विभाग में काम के लिए जाने वाले लोग लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार रामेश्वर मंडल बीती 31 जनवरी को ही सेवानिवृत हो गये थे. डीएसई सीबी सिंह ने 28 जनवरी को ही मधुपुर के बीइइओ मायाशंकर मिश्र को सारठ के बीइइओ का प्रभार सौंपने का उन्हें आदेश दिया था. लेकिन सेवानिवृति के 16 दिन बाद भी पूर्व बीइइओ पर सरकारी फाइल निबटाने के आरोप लग रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि वे बीती तारीख से काम का निपटारा कर रहे हैं.
Advertisement
31 जनवरी को हुए थे सेवानिवृत, अब तक नहीं सौंपा प्रभार
सारठ : सारठ प्रखंड के बीइइओ रामेश्वर मंडल पर सेवानिवृति के बाद भी सरकारी काम करने का गंभीर आरोप विभाग में काम के लिए जाने वाले लोग लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार रामेश्वर मंडल बीती 31 जनवरी को ही सेवानिवृत हो गये थे. डीएसई सीबी सिंह ने 28 जनवरी को ही मधुपुर के बीइइओ […]
कहते हैं डीसी
इस मामले पर देवघर के डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी और यथोचित कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं डीएसई
जिला के डीएसई सीवी सिंह ने इस मसले पर कहा कि रामेश्वर मंडल को बीइइओ का संपूर्ण प्रभार मधुपुर के बीइइओ को सौंपने का निर्देश दिया गया था. अब तक ऐसा क्यों नहीं किया गया इसकी जांच करायेंगे. अगर बैक डेट से कोई काम किया गया है तो इसकी जांच करायी जायेगी और उचित कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं पूर्व बीइइओ रामेश्वर मंडल
गुरुवार को कार्यालय में इस संबंध में रामेश्वर मंडल का पक्ष लेने के लिए जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वे प्रभार सौंपने से संबंधित कागजाता लेकर कार्यालय आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement