यह विरोध मार्च आजाद चौक, से प्रारंभ होकर समाहरणालय गेट तक गया तथा प्रभारी डीडीसी जन्मेजय ठाकुर को उनके आवास पर मुख्यमंत्री के नाम एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया. संताल परगना चेंबर की पहल पर इस विशाल विरोध मार्च में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. विरोध मार्च में शामिल जिला बार एसोसिएशन के महासचिव तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रणय कुमार सिन्हा ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित यह काला कानून है और इसका जोरदार विरोध किया जाना चाहिए.
Advertisement
टैक्स वृद्धि वापस लेने तक आंदोलन
देवघर: नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संताल परगना चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर देवघर के सभी चेम्बर, व्यावसायिक व अन्य संगठनों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर सामूहिक विरोध मार्च निकाला. संगठनों ने निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए होल्डिंग टैक्स […]
देवघर: नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के खिलाफ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संताल परगना चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आह्वान पर देवघर के सभी चेम्बर, व्यावसायिक व अन्य संगठनों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर सामूहिक विरोध मार्च निकाला. संगठनों ने निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी, सफाई के नाम पर लगाये जाने वाले सेवा शुल्क व दंड तथा होल्डिंग निर्धारण के लिए स्व-निर्धारण प्रपत्र मांगे जाने का विरोध किया.
दिया आश्वासन
विरोध मार्च के दौरान पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े तथा मेयर के अन्य प्रतिनिधियों ने इस विरोध के प्रति अपनी सहानुभूति दिखायी और कहा कि मेयर जनता के साथ है. 14 फरवरी को निगम के बोर्ड की आपातकालीन बैठक बुलायेंगे. साथ ही जनता की मांगों के समर्थन में होल्डिंग टैक्स वृद्धि तथा अतिरिक्त सेवा शुल्क के निर्णय को वापस लेने संबंधी प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.
चेंबर ने की अपील
विरोध मार्च के अंत में सर्वसम्मति तथा जनहित में यहां के सभी नागरिकों एवं व्यवसायियों से चेंबर ने अपील की कि सरकार द्वारा इन प्रस्तावों पर सम्मानजनक फैसला आने तक कोई भी व्यक्ति बढ़ा हुआ होल्डिंग टैक्स एवं सेवा शुल्क न दें. साथ ही होल्डिंग के लिए स्व-निर्धारण प्रपत्र जमा न करें. आंदोलन में सभी का साथ जरूरी है. क्योंकि इस काले कानून से हर घर प्रभावित है. विरोध मार्च में चेंबर के अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, महासचिव आलोक कुमार मल्लिक, अलख निरंजन शर्मा, बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह, संजय मालवीय, विरेंद्र सिंह, रवि केसरी, गोपाल कृष्ण शर्मा, सचिन मिश्रा, फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्णवाल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, विजय मिश्रा, उपेंद्र प्रसाद, सुशीला सिन्हा सहित 15 से भी अधिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे.
पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक महासंघ ने भी दिया समर्थन : देवघर. निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स के नाम पर अप्रत्याशित कर वृद्धि किया गया है तो अव्यावहारिक है. टैक्स में मकान के अलावा जमीन की टैक्स व अन्य कर भी समाहित किया गया है. उक्त बातें पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक महासंघ के संप अध्यक्ष जयंत राव पटेल ने कही. उन्होंने विरोध मार्च का समर्थन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement