देवघर : नगर निगम क्षेत्र के परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों से विभिन्न मद में टैक्स लिये जाने व अप्रत्याशित टैक्स बढ़ोतरी के मुद्दे काे लेकर हाइकोर्ट रांची में जनहित याचिका दाखिल कर दी गयी है. यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार सिंह, मनोज कुमार भार्गव, रूपक कुमार व राजेश कुमार चौधरी की ओर से संयुक्त रूप से दाखिल की गयी है.
Advertisement
हाेल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी खिलाफ हाइकोर्ट में जनहित याचिका
देवघर : नगर निगम क्षेत्र के परिक्षेत्र में रहने वाले लोगों से विभिन्न मद में टैक्स लिये जाने व अप्रत्याशित टैक्स बढ़ोतरी के मुद्दे काे लेकर हाइकोर्ट रांची में जनहित याचिका दाखिल कर दी गयी है. यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार सिंह, मनोज कुमार भार्गव, रूपक कुमार व राजेश कुमार चौधरी की ओर से […]
क्या है याचिका में : इसमें उल्लेख है कि नगर निगम में जनहित को ध्यान में रख कर इन दिनों कार्य नहीं किये जा रहे हैं. स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से टैक्स लिया जा रहा है जहां पर होल्डिंग टैक्स का नाम बदल कर स्वयं सुविधा कर दिया गया है. स्वयं कर निर्धारण करने व शीघ्र भुगतान करने के लिए दबाव बना कर वसूली की जा रही है.
होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी…
नगर निगम नियमावली का अनुपालन किये बिना देवघर नगर निगम में अवैध नियुक्तियां की गयी हैं. आनन-फानन में सरकारी राशि कर्मियों को प्रदान की जा रही है. अवैध नियुक्तियों के चलते निगम की आय बढ़ने के बजाय घाटे में जा रही है. याचिकाकर्ताओं ने हाइकोर्ट से याचना की है कि नगर निगम में जो टैक्स बढ़ोतरी की गयी है, से लोगाें को राहत दिलायी जाय व स्वतंत्र एजेंसी जाे पैसों की वसूली कर रही है. टैक्स बढ़ोतरी के लिए लोकल बॉडीज का न तो गठन किया गया है और न ही मंतव्य लिया गया है. अनुरोध करने पर भी जनहित की अनदेखी की गयी है.
कहा गया- अवैध नियुक्ति से निगम चल रहा है घाटे में
स्वतंत्र एजेंसी पर न्यायालय की निगरानी की याचना
कौन-कौन बनाये गये हैं प्रतिवादी
इसमें झारखंड के मुख्य सचिव, नगर विकास विभाग झारखंड सरकार के सचिव, डीसी देवघर, नगर निगम के सीइओ, मेयर रीता राज व डिप्टी मेयर नीतू देवी काे प्रतिवादी बनाया गया है. याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता विनीत प्रकाश हैं जाे देवघर के रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement