क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना ने की केजीएवी की समीक्षा बैठक
Advertisement
वार्डन को हर दिन देना होगा प्रतिवेदन
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना ने की केजीएवी की समीक्षा बैठक देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन, लेखापाल सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समन्वयक की बैठक गर्वेमेंट बीएड कॉलेज में हुई. प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन […]
देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन, लेखापाल सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समन्वयक की बैठक गर्वेमेंट बीएड कॉलेज में हुई. प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे. कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालयों में चल रहे योजनाओं एवं समस्याओं की समीक्षा के बाद निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में छात्राओं की समस्याओं को जानने के लिए सुझाव पेटी लगाया जाये. ताकि जो समस्या लड़कियां अपने माता-पिता अथवा शिक्षकों से शेयर नहीं कर पाती हैं.
उनसे सुझाव पेटी के माध्यम से समस्याओं को लिया जाये. सभी समस्याओं को गोपनीय रखते हुए उसका समाधान किया जायेगा. लड़कियों से मिलने के लिए विद्यालय पहुंचने वाले माता-पिता का फोटो युक्त परिचय पत्र बनाने, प्रत्येक स्कूलों के दीवारों पर जिले के एसपी, डीसी, डीइओ, डीएसइ, बीडीओ, थाना प्रभारी सहित प्रमुख टेलीफोन नंबर लिखवाया जाये. स्कूलों के एसीआर का फंड को जिला कार्यकारिणी की बैठक के माध्यम से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिफ्ट कराने पर भी सहमति बनी. इस फंड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हॉल निर्माण एवं गर्ल्स के लिए टॉयलेट निर्माण कराया जायेगा. प्रत्येक कस्तूरबा गांधी विद्यालय में वाहनों की उपलब्धता हो. इसके लिए बजट के माध्यम से प्रस्ताव मांगा गया. ताकि वाहनों का उपयोग आपात परिस्थिति में किया जा सके. वोकेशनल एजुकेशन एवं कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए उपलब्ध मद का इस्तेमाल हर हाल में नियमित रूप से करने का निर्देश आरडीडीइ ने दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह सहित सभी वार्डन, जिला समन्वयक आदि मौजूद थे.
छात्राओं का होगा काउंसेलिंग, सुझाव पेटी लगाकर लड़कियों से मांगा जायेगा समस्याएं
लड़कियों की समस्याओं को गोपनीय रख कर किया जायेगा निराकरण
गार्जियन का फोटो युक्त बनेगा परिचय पत्र
वोकेशनल एजुकेशन एवं कैपिसिटी बिल्डिंग मद का राशि खर्च करने का निर्देश
शिकायत के आधार पर लेखापाल व आदेशपाल का तबादला करने का निर्देश
पूर्णकालिक शिक्षक नियुक्त करने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement