21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

देवघर : जिले में वर्ष 2016 के वार्षिक इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय में 40 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले जिले के पांच प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम से संबंधित अद्यतन ब्योरा विभाग के निदेशक को कार्रवाई के लिए भेज […]

देवघर : जिले में वर्ष 2016 के वार्षिक इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स संकाय में 40 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम देने वाले जिले के पांच प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम से संबंधित अद्यतन ब्योरा विभाग के निदेशक को कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
डीइओ कार्यालय देवघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौं में इंटर साइंस का परिणाम 34.31 फीसदी एवं कॉमर्स का परिणाम 29.27 फीसदी हुआ है.

प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट में कॉमर्स का परिणाम 35 फीसदी हुआ है. श्रीमती अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी में ऑर्टस का परिणाम 19.37 फीसदी, साइंस का परिणाम 19.40 फीसदी एवं कॉमर्स का परिणाम 15.79 फीसदी हुआ है. राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू विद्यालय बभनगामा में साइंस का परिणाम 38.55 फीसदी एवं कॉमर्स का परिणाम 34.15 फीसदी हुआ है. उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय केंदुआ देवीपुर में ऑर्टस का परिणाम 38.04 फीसदी, साइंस का परिणाम 25 फीसदी एवं कॉमर्स का परिणाम 23.53 फीसदी हुआ है.

डीइओ ने कहा
विभागीय निर्देश के आलोक में इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम के आधार पर विभाग को शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. आगे की कार्रवाई विभाग के स्तर से की जायेगी.
– उदय नारायण शर्मा
जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें