देवघर: नगर पुलिस की छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना पर बाइक चोरी के आरोपित देवीपुर थाना क्षेत्र के पथरचपटी निवासी चंदन दास सहित उसके साथियों के घर पहाड़पुर, बुचीपहाड़ी, मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर, जसीडीह थाना क्षेत्र के श्यामबगहा, सीमावर्ती चकाई थाना क्षेत्र के विशनपुर डूबा व तीनघरा गांव में सघन छापेमारी की. छापेमारी अभियान में चोरी की चार स्पलेंडर बाइक सहित एक पैशन व एक बिना नंबर की टीवीएस अपाची बाइक बरामद की गयी.
वहीं बाइक चोरी करने व खपाने के आरोप में चंदन समेत उसके साथियों मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर निवासी पवन दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी वसीम अंसारी, बुची पहाड़तली गांव निवासी सलीम अंसारी व मंसूर अंसारी को गिरफ्तार किया गया. नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी दी है. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय के नेतृत्व में उक्त टीम का गठन किया गया था, जिसमें एएसआइ बीके मंडल सहित रामानुज सिंह, श्रीकांत वाजपेयी, जीके मित्रा, पीएन पाल, आरके सिंह व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. एसडीपीओ ने गिरफ्तार आरोपितों को अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का सदस्य बताया है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कराने की बात कही है. गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन को बताया गया. पूर्व में बाइक चोरी कांड में चंदन दो बार जेल जा चुका है.
देवघर शहर से लगातार उड़ा रहा था बाइक : पुलिस के सामने पूछताछ में चंदन ने खुलासा किया है कि 29 नवंबर को वह जमानत पर मंडल कारा से निकला है. उसके बाद साथियों के साथ मिलकर सहारा कार्यालय के समीप, यूको बैंक के बाहर, सेंट्रल प्लाजा के सामने, बाजला चौक, पुरनदाहा, मीना बाजार व अन्य स्थानों से बाइक चोरी की है. चोरी की बाइक पहचान में नहीं आये इसलिए एक-दूसरे का सामान खोलकर उलट-फेर कर लगा दिया है.
किसके पास से मिली कौन सी बाइक: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सहारा कार्यालय के समीप से एजेंट विनोद वर्णवाल की चोरी हुई स्पलेंडर बाइक चंदन के पास से मिली है. वहीं डुमरथर में पवन के घर से स्पलेंडर जेएच 15 डी 4569, पहाड़पुर में वसीम के घर से स्पलेंडर जेएच 09 एल 5331, मंसूर के घर से बिना नंबर की टीवीएस अपाची, विशनपुर डूबा निवासी विनोदी के घर से पैशन जेएच 10 जेड 8412, विकास के पास से स्पलेंडर बाइक जेएच 15 ई 9843 बरामद हुआ है.
कोर्ट में पेशी, गये जेल
देवघर. बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों वसीम अंसारी, मनसुर अंसारी, पवन दास, सलीम अंसारी व चंदन दास को प्रभारी सीजेएम की अदालत में पेशी की गयी. आरोपितों को रिमांड लॉयर की उपस्थिति में पूछताछ व मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद जेल भेजने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपितों को मंडल कारा भेज दिया गया. इन सबाें को नगर थाना कांड संख्या 61/2017 का आरोपित बनाया गया है व गैर जमानती धाराएं लगायी गयी है.
एक साल पहले भी दबोचा गया था चंदन
एक साल पूर्व भी नगर पुलिस ने चंदन को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था. करीब साढ़े दस माह तक वह काराधीन रहा और हाल ही में 29 नवंबर 2016 को जमानत पर निकला था. नगर पुलिस ने बताया कि जमानत पर निकलने के बाद फिर से उसने बाइक चोरी आरंभ कर दी. एक साल पूर्व उसे नगर थाना के एएसआइ बीके मंडल ने पकड़ा था. इस बार भी चंदन को एएसआइ मंडल ने उसके घर से दबोचा.
पाकुड़ से लाये मास्टर-की से उड़ाता था बाइक
चंदन ने पुलिस को यह भी बताया है कि बाइक चोरी के लिए सात हजार रुपये में मास्टर-की पाकुड़ की तरफ से खरीदकर मंगाता था. बाइक में चाबी डालते ही स्टार्ट कर तुरंत निकल जाता है. गिरोह में एक सदस्य घात लगाकर बाइक देखता है और उसकी सूचना पर दूसरा बाइक चोरी करता है. वहीं उनलोगों के गिरोह में बाइक खपाने का काम अलग सदस्य करता है. बाइक चोरी करने के बाद मुख्य सड़क को छोड़ कर साइड गली से भागता था.
चोरी की बाइक बरामदगी मामले में 10 पर प्राथमिकी
इंस्पेक्टर उपाध्याय के प्रतिवेदन पर चोरी की बाइक खरीद-बिक्री व बरामदगी मामले में नगर थाना कांड संख्या 61/17 भादवि की धारा 413, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में चंदन दास सहित मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर निवासी पवन दास, पनियारा निवासी शंभू दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी वसीम अंसारी, बुची पहाड़तली निवासी सलीम अंसारी, मंसूर अंसारी, मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया निवासी दशरथ दास, जसीडीह थाना क्षेत्र के श्यामबगहा निवासी विकास दास, बिहार अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के विशनपुर डुबा निवासी विनोदी दास व तीनघरा निवासी पप्पू अंसारी को आरोपित बनाया गया है.