मौके पर महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस अवसर पर सोनारायठाढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने, देश के साथ प्रखंड एवं पंचायत के अलावा गांव को कुष्ठमुक्त करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने व उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये हाथ मिलाओ दिवस के तौर पर मनाने की शपथ दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि सारवां व सोनारायठाढ़ी में 158 कुष्ठ रोगियों को चिन्हित किया गया है जिसका समुचित इलाज प्रशासन द्वारा कराया जायेगा व मुफ्त में दवा उपलब्ध करायी जायेगी.
इस अवसर पर दो कुष्ठ रोगियों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख मुकेश कुमार, डाॅ. सुनील कुमार, डाॅ सिम्मी कुमारी, डाॅ देवानंद तिवारी, डाॅ विजय कुमार, बीएओ विजय कुमार देव, कुष्ठ पदाधिकारी विशेश्वर राम, बीटीएम अजीत सिंह, चितरंजन सिंह, सुमेष सिंह, मनोज पांडेय, शिवनंदन पांडेय, अनिल कुमार दास, बीडीएम प्रशांत कुमार के अलावा सीएचसी कर्मी, सहिया साथी आदि ने भाग लिया.