देवघर : विद्युत विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए छह दिनों में शहर के अलग-अलग मुहल्ले के 180 बकायेदारों का लाइन कट कर दिया है. इन बकायेदारों के पास विभाग का 25 लाख रुपये से अधिक का बकाया है.
इस संबंध में विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता शेखर सुमन ने बताया कि विभाग ने पहले ही 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों को सूचित कर दिया था कि समय रहते अपना बकाया जमा कर दे.
वरना लाइन कट कर दिया जायेगा. इस क्रम में 20 जनवरी को 25 बकायेदारों का, 21 को 31 लोगों का, 23 को 28 लोगों का, 24 को 46 लोगों का अौर 25 को लगभग 55 लागों का लाइन काटा गया. इस दौरान विभागीय अभियंता व कर्मियों ने लाखों रूपये का बकाया भी वसूला गया है.

