36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन अग्रसारित करने की संस्था बनी डीआइसी !

देवघर : जसीडीह क्षेत्र में संचालित जिला उद्योग केंद्र(डीआइसी) सिर्फ आवेदन सैंक्शन करने व अग्रसारित करने की संस्था बन कर रह गयी है. पिछले तीन-चार माह के दौरान डीआइसी ने विभिन्न उद्योगों को स्थापित करने से लेकर उसके विकास के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत लगभग 60 आवेदन प्राप्त किये. उसकी पड़ताल करने के […]

देवघर : जसीडीह क्षेत्र में संचालित जिला उद्योग केंद्र(डीआइसी) सिर्फ आवेदन सैंक्शन करने व अग्रसारित करने की संस्था बन कर रह गयी है. पिछले तीन-चार माह के दौरान डीआइसी ने विभिन्न उद्योगों को स्थापित करने से लेकर उसके विकास के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत लगभग 60 आवेदन प्राप्त किये. उसकी पड़ताल करने के बाद जिले के विभिन्न बैंकों को अग्रसारित तो किया. मगर वे उद्योग जिले में स्थापित हुए या नहीं. इस बात की जानकारी डीआइसी या महाप्रबंधक के पास अब तक नहीं है.
जबकि जिले के बैंकों की पूरी गणित का लेखा-जोखा रखने वाली संस्था की मानें तो चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान जिले के सिर्फ आठ बैंकों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के एवज में लगभग 700 से अधिक आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर रिपोर्ट अग्रणी बैंक को भेज दी है, लाभुकों को लोन की राशि मिल गयी है अौर बाकी को जल्द मिल भी जायेगी. इस बाबत जल्द ही शेष अन्य बैंकों की रिपोर्ट भी अग्रणी बैंक में पहुंच जायेगी.

यही वजह है कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जिले के उत्तरोत्तर विकास की समीक्षा करने के इरादे से 30 जनवरी को डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गयी है. मगर पीएम मुद्रा लोन जैसी केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के संबंध में डीआइसी की इतनी कम जानकारी समझ से परे हैं. संस्था योजना को लागू करने के लिए कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अद्यतन जानकारी तक केंद्र को नहीं है. उल्लेखनीय है कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान जिले में 3025 लोगों को मुद्रा लोन के तहत ऋण आवंटित किया जाना है.

तीन तरह की स्कीम के लिए मिलता है लोन: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत तीन तरह के स्कीम के लिए बैंक लोन देती है. पहला शिशु स्कीम के तहत 620 आवेदनों पर 98.84 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया है, किशोर स्कीम के लिए 56 आवेदन के लिए 1.24 करोड़ अौर तरूण स्कीम के लिए 30 आवेदनों के एवज में 1.30 करोड़ की राशि वित्त प्रदत्त किये जाने की रिपोर्ट अग्रणी बैंक तक पहुंच चुकी है. शेष रिपोर्ट एक से दो दिनों के अंदर पहुंच जाने की संभावना है. लोन स्वीकृति की जानकारी देने वालों में सिंडिकेट बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक, एसबीआई, इलाहाबाद बैंक, बंधन बैंक, केनरा, विजया, आंध्रा, सेंट्रल बैंक शामिल हैं.
कहते हैं एलडीएम
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत जिले के कई बैंकों ने अपनी रिपोर्ट कार्यालय को भेजी है. रिपोर्ट के अनुसार अब तक 700 से अधिक लोगों को ऋण स्वीकृत किये जाने की बातें कही है. शेष अन्य बैंकों की रिपोर्ट जल्द ही मिल जाने की संभावना है. तब जाकर पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
– डीएल राम, एलडीएम, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें