24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औने-पौने दाम पर बिक रहे धान

देवघर: आधी जनवरी बीत चुकी है. सरकार की घोषणा के अनुसार अभी तक जिले में धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. इस वर्ष सरकार की पूरी पारर्शिता के साथ समय पर धान खरीदने की योजना बनायी थी, लेकिन धान क्रय केंद्र अब तक सभी प्रखंडों में नहीं खुला है. डीसी द्वारा नौ जनवरी को कुल […]

देवघर: आधी जनवरी बीत चुकी है. सरकार की घोषणा के अनुसार अभी तक जिले में धान क्रय केंद्र नहीं खुला है. इस वर्ष सरकार की पूरी पारर्शिता के साथ समय पर धान खरीदने की योजना बनायी थी, लेकिन धान क्रय केंद्र अब तक सभी प्रखंडों में नहीं खुला है. डीसी द्वारा नौ जनवरी को कुल 60 धान क्रय केंद्रों की स्वीकृति दी गयी है.

इसमें केवल चार धान क्रय केंद्र ही खुल पाया है. राज्य सरकार ने इस वर्ष 1600 रुपया प्रति किव्ंटल की दर से धान खरीदने की घोषणा की थी. लेकिन समय पर केंद्र नहीं खुलने से किसानों का धान बाजार में औने-पौने दर पर बाजार व हाट में बिक रहा है. हाट व बाजार में बिचौलियों के जरिये 900 से एक हजार रूपया प्रति क्विंटल की दर से धान किसानों से खरीदी जा रही है, किसान रबी फसल पूंजी लगाने के लिए अपना धान सरकारी क्रय केंद्र का आस छोड़कर बाजार में ही औने-पौने दर पर बेचने को मजबूर है. किसानों को प्रति क्विंटल 600-700 रूपया नुकसान हो रहा है.

65 फीसदी का हुआ रजिस्ट्रेशन
सहकारिता विभाग ने धान क्रय केंद्र समय पर खोलने व खरीदारी चालू करने के लिए नेशन फेडरेशन को-ऑपरेटिव इंडिया लिमिटेड(नॉयकॉफ) नामक गैर सरकारी संस्था को जिम्मेवारी दी है. इसमें किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन, पैक्सों व राइस मिलों का ऑनलाइन कार्य आदि है. सहकारिता व आपूर्ति विभाग द्वारा अंचल से किसानों का सत्यापन कर कुल 7040 किसानों का फॉर्म नॉयकॉफ संस्था को भेज दी है. लेकिन संस्था द्वारा अब तक 4498 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस देरी की वजह से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
स्वीकृत धान क्रय केंद्रों की सूची
देवघर- शंकरी पैक्स, चांदपुर चैक्स, देवघर व्यापार मंडल, मानिकपुर पैक्स, खोरीपानन पैक्स व अंधरीगाद पैक्स.
देवीपुर : राजपुरा पैक्स, झुंडी पैक्स, महुआटांड़ पैक्स, अमडीहा पैक्स, मानपुर पैक्स, जीतजोरी पैक्स व बाघमारी पैक्स.
मोहनपुर- नया चितकाठ पैक्स, दहिजोर पैक्स, भीखना पैक्स, घुठियाबड़ा असहना पैक्स, सरासनी पैक्स, बलथर पैक्स, ताराबाद पैक्स व घोंघा पैक्स.
सारवां – रक्ति पैक्स, बनवरिया पैक्स, पहारिया पैक्स, सारवां पैक्स.
सोनारायठाढ़ी- दोंदिया पैक्स, ब्रहमोत्तरा पैक्स, बिंझा पैक्स, सोनारायठाढ़ी पैक्स व ठाढ़ीलपरा पैक्स.
करौं- टेकरा पैक्स, रानीडीह पैक्स, सालतर पैक्स, सिरसा पैक्स व नागादरी पैक्स.
सारठ- शिमला पैक्स, चितरा पैक्स, बसहाटांड़ पैक्स, ठाढ़ी पैक्स, कुकराहा पैक्स, सबैजोर पैक्स, लगवां पैक्स, बड़बाद पैक्स व बगडबरा पैक्स.
मधुपुर- सिकटिया पैक्स, गड़िया पैक्स, गोविंदपुर पैक्स व पथलजोर पैक्स.
पालोजोरी- पहरुडीह पैक्स, सगराजोर पैक्स, पालोजोरी पैक्स, खागा पैक्स, बसहा पैक्स, जीवनाबांध पैक्स, कुंजमोड़ा पैक्स व शिमलगढ़ा पैक्स.
मारगोमुंडा- लहरजोरी पैक्स, पिपरा पैक्स व महुआटांड़ पैक्स.
कहते हैं डीएसओ
किसानों का रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन करने के लिए नॉयकाॅफ को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. अब तक 4498 किसान का रजिस्ट्रेशन ही ऑन लाइन हो पाया है. 60 क्रय केंद्रों की स्वीकृति के बाद संबंधित राइस मिलों से टैग कर दिया गया है. क्रय केंद्र खोलने का कार्य चालू हो गया है.
– दिलीप कुमार सिंह, डीएसओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें