तिलौना में 25 एकड़ रैयती, बाराकोला में 35 एकड़ रैयती, नवाबी में 54 एकड़ रैयती जमीन आयुध फैक्टरी के लिए चिन्हित कर रिपोर्ट रक्षा मंत्रालय को भेजी गयी है. बैठक में शामिल उक्त गांवों के रैयतों ने निर्णय लिया कि आयुध फैक्टरी की जमीन हमलोग देने को पूरी तरह से तैयार हैं. सरकार केवल जो नियम है, उस अनुसार जल्द कैंप लगाकर मुआवाजा राशि का भुगतान कर दें. चूंकि आयुध फैक्टरी खुलने से इस इलाके में विकास की गति तेज होगी व लोगों को विभिन्न माध्यमों से रोजगार मिलेगा. बैठक में आयुध फैक्टरी के निर्माण का स्वागत करने के साथ-साथ रैयतों ने इस क्षेत्र में कच्ची सड़कें व सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव प्रशासन को भेजने का निर्णय लिया.
बैठक में बाराकोला मौजा के प्रधान रमेश राउत, तिलौना मौजा के ज्ञानचंद्र राव, नवाबी मौजा के आठ आना प्रधान पप्पू अग्रवाल, 20 सूत्री उपाध्यक्ष पप्पू राव, दिलीप मोदी, महेश्वर मोदी, बिनोद मोदी, दिनेश मोदी, बमित राव, सहदेव मोदी, संजय अग्रवाल, केदार मोदी, मून्ना प्रसाद साह, पिंकु मोदी, पवन राव, कांग्रेस राव, हृदय राव, अनिल राव, हरिशंकर मोदी, रंजीत अग्रवाल, नरेश मोदी, बासुदेव प्रसाद राव, नुनेश्वर मोदी, छोटु अग्रवाल, दिगंबर अग्रवाल, प्रकाश मोदी, गोपाल मोदी, दामोदर राव, नकुल मोदी, बबलू मोदी, उपेंद्र मोदी, बरूण राउत समेत अन्य मौजूद थे.