कहा है कि परिवादी सामाजिक कार्यकर्ता है व विशनपुर पैक्स का सदस्य है. दर्ज परिवाद में खुलासा किया है कि आरोपित गौरी शंकर राय डीसी कार्यालय देवघर में वर्ष 2003 से 2009 तक कार्यरत थे. आरोप है कि इसी अवधि में सरकारी सेवा में रहते हुए बगैर त्यागपत्र दिये पैक्स अध्यक्ष बन गये. इस संबंध में कई बार डीसी के यहां शिकायत भी की पर कार्रवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं वर्ष 2009 में उन्होंने अपने पुत्र को अध्यक्ष के लिए मनोनयन कर दिये. इस अवधि के दौरान जाली वोटरलिस्ट तैयार कर अपने परिवार के नौ सदस्यों का नाम सूचीबद्ध कराया. यह भी उल्लेख है कि आरोपित गौरी शंकर राय ने करीब 29 एकड़ जमीन दिखा कर फसल बीमा की राशि भी उठा ली जबकि वह महज डेढ़ एकड़ जमीन का मालिक है. आरोप है कि इस प्रकार से कई गैर कानूनी कार्य किये हैं व सरकारी राशि का गबन किये हैं. इसमें अन्य कर्मियों की संलिप्तता होने की बात कही गयी है. इसे पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
विशनपुर पैक्स अध्यक्ष समेत 30 कर्मियों पर केस
देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में पीसीआर संख्या 26/2017 दाखिल किया है. इस मामले में सारवां प्रखंड के विशनपुर पैक्स अध्यक्ष के अलावा गौरी शंकर राय, माधवी देवी, सुधीर कुमार, पम्मी कुमारी, मधुसूदन राय, रंधीर कुमार, गुंजन सिंह, सुधा कुमारी सभी निवासी ग्राम […]
Modified date:
Modified date:
देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सीजेएम केके प्रसाद की अदालत में पीसीआर संख्या 26/2017 दाखिल किया है.
इस मामले में सारवां प्रखंड के विशनपुर पैक्स अध्यक्ष के अलावा गौरी शंकर राय, माधवी देवी, सुधीर कुमार, पम्मी कुमारी, मधुसूदन राय, रंधीर कुमार, गुंजन सिंह, सुधा कुमारी सभी निवासी ग्राम कपसीयो थाना सारवां सहित राजेश्वर प्रसाद, अशोक प्रसाद, चंद्रेश्वर राय, जैनेंद्र सिंह, मंजु विभावरी, राम कुमार प्रसाद, नरेंद्र कुमार मिश्र, सुशील कुमार, रमेश चंद्र राय, शरफद्दीन अंसारी व मनोज कुमार झा को आरोपित किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

