परियोजना कार्यालय से नौ साइकिल चोरी, मामला दर्ज
मधुपुर: कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्रओं के बीच बंटने वाले साइकिल भी अब सुरक्षित नहीं है. प्रखंड कार्यालय स्थित परियोजना कार्यालय में रखे नौ साइकिल की चोरी हो गयी है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बीएओ लालबहादुर साह ने बताया कि गुरुवार को सीडीपीओ कार्यालय […]
मधुपुर: कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्रओं के बीच बंटने वाले साइकिल भी अब सुरक्षित नहीं है. प्रखंड कार्यालय स्थित परियोजना कार्यालय में रखे नौ साइकिल की चोरी हो गयी है. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में बीएओ लालबहादुर साह ने बताया कि गुरुवार को सीडीपीओ कार्यालय में साइकिल निरीक्षण के लिए गये तो वहां एक कक्ष में कुंडी टूटी पायी. वहीं कमरे में एक भी साइकिल नहीं था. श्री साह ने इसकी सूचना फौरन बीडीओ व सीडीपीओ को दी. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
पूर्व में भी हुई थी चोरी, नहीं हुआ पटाक्षेप
इससे पूर्व भी प्रखंड कार्यालय से दर्जनों की संख्या में साइकिल चोरी हो चुकी है. उस दौरान भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन घटना के महीनों बीतने बाद भी पुलिस मामले का पटाक्षेप नहीं कर सकी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










