देवघर : खाद्य, आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण मामले के झारखंड के विशेष सचिव बसंत कुमार दास शुक्रवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने समाहरणालय स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय का जायजा लिया.
उन्होंने डीलरों की समस्या के निदान के लिए बनाये गये कॉल सेंटर में इपीअोएस मशीन को लेकर डीलरों व आम उपभोक्ताअों की अोर से किये गये अलग-अलग समस्याअों के विषय में जानकारी ली. कॉल सेंटर संचालक ने बताया कि जिले में 1063 इपीअोएस मशीन वितरित किये गये हैं, जिसमें 95 मशीन काम नहीं कर रहा है. हालांकि समस्याअों के निबटारे से विशेष सचिव संतुष्ट नजर आये. इस अवसर पर अपर उपायुक्त अंजनी प्रसाद दूबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोग्रामर अभिनव कुमार समेत दर्जनों की संख्या में कर्मी उपस्थित थे.
