Advertisement
स्वास्थ्य विभाग व समाज की कड़ी हैं सहियाएं
देवघर: जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को इंडोर स्टेडियम में सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ एससी झा व एसडीओ सुधीर गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया. मुख्य अतिथि डीसी ने कहा कि सहिया तन्मयता से कार्य करें व […]
देवघर: जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शनिवार को इंडोर स्टेडियम में सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी जन्मजेय ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ एससी झा व एसडीओ सुधीर गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया. मुख्य अतिथि डीसी ने कहा कि सहिया तन्मयता से कार्य करें व स्वास्थ्य सुविधा गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचायें. ग्रामीण इलाकों में सहिया ही स्वास्थ्य विभाग की कड़ी हैं. महिलाओं को स्वास्थ्य सेंटर तक पहुंचाने, नियमित टीकाकरण कराने, सुरक्षित प्रसव कराने व परिवार नियोजन कराने तक की जिम्मेवारी सहिया पर है.
सहिया के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिशु मृत्यु दर व मातृत्व मृत्यु दर को कम कराने की जिम्मेवारी भी सहिया पर ही निर्भर है. सीएस डॉ झा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सहिया के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कार्य करने में आ रही कठिनाई को दूर कराने का आश्वासन दिया. सम्मेलन को डीडीसी, एसडीओ सहित डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही ने भी संबोधित किया. इस दौरान सारठ की सहिया चमेली देवी, गीता शर्मा, मोहनपुर की रेणु देवी व रीता देवी ने अपने कार्य अनुभव के बारे में जानकारी दी.
उत्कृष्ठ कार्य के लिए मिला चेक
उत्कृष्ठ कार्य के लिए चयनित ग्राम स्वास्थ्य समिति को 3500-3500 रुपये का चेक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया. उक्त सम्मान पाने वाले ग्राम स्वास्थ्य समिति में हरकट्टा, चूल्हिया, पड़रिया, सारवां व खिजुरिया शामिल है.
सहियाएं भी सम्मानित
उत्कृष्ठ कार्य के लिए चयनित सहिया गादी की पार्वती देवी, दर्दमारा की सुमिता देवी, मानिकपुर की ललिता देवी, बंदरवासा की नीतू देवी, सजपुरा की रेणु देवी, गजराजपुर की मुकुन देवी, कुसुमडीह की प्रमिला देवी, कटवन की रेखा देवी, खरगडीहा की अन्नु कुमारी, सुरसुरा की दुलारी बेगम, मगडीहा की समीदा बीबी, जगमनडीह की गायत्री देवी को मुख्य अतिथि के हाथों प्रेशर कुकर व शॉल देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में सहिया महामाया देवी, लक्ष्मी देवी, बबीता देवी, सीता मुर्मू, अतिमा बीबी, सुलेना देवी, सोनामनी किस्कू, सबाना बीबी व साधना चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement