देवघर: नगर थानांतर्गत सर्कुलर रोड पर डीसी आवास के समीप रात करीब आठ बजे एक मालवाहक वाहन व ऑटो में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. घटना में ऑटो सवार नंदन पहाड़ रोड बेलाबगान मुहल्ले में रहने वाले एक ही परिवार की दो वर्षीय बच्ची सहित चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल दो वर्षीय बच्ची दिव्या सहित गौतम कुमार, मोनी कुमारी व मधुसुदन कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गौतम के पैर बुरी तरह कुचला देख गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. बाकी सभी घायलों की हालत डॉक्टर ने खतरे से बाहर बतायी है.
अस्पताल में अफरा-तफरी, नहीं मिला सरकारी एंबुलेंस : एक साथ चार घायलों के सदर अस्पताल पहुंचने से अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गयी. घायल गौतम तड़प रहा था और परिजनों को उसे बाहर ले जाने के लिये सदर अस्पताल में एक भी सरकारी एंबुलेंस नहीं मिला. कहने को सदर अस्पताल में तीन सरकारी एंबुलेंस है, किंतु एक भी एंबुलेंस मौके पर मौजूद नहीं था. यहां तक कि एंबुलेंस चालकों का मोबाइल नंबर भी अस्पताल में कहीं नहीं मिला. इस परिस्स्थिति में मरीज के परिजनों व अन्य लोगों द्वारा एंबुलेंस के लिये सिविल सर्जन के मोबाइल नंबर 9199774372 व 9122362638 पर कॉल किया गया. रिंग होता रहा किंतु कोई रिस्पांस नहीं मिला. इस दौरान घायल को लेकर आये पुलिस पदाधिकारी ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर से सरकारी एंबुलेंस के बारे में पूछा गया तब चालक को कॉल किया गया. इसी बीच पुलिस व स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर लगी प्राइवेट एंबुलेंस चालक से आग्रह कर मरीज को भेज दिया, तब बाद में सरकारी एंबुलेंस लेकर चालक पहुंचा.
पुलिस पहुंची घटनास्थल, दो गाड़ियां जब्त : घटना की सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय सहित एएसआइ श्रीकांत वाजपेयी, जितेंद्र सिंह व पीएन पाल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाना भेज दिया.