उन्होंने कहा कि शून्य से 5 वर्ष के बच्चे का पंजिकरण एवं आधार कार्ड डाकघर से सूची उपलब्ध कराएं. 50 सहायिका को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पीड़ित लोकशाला में भेजने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर माह का पोषाहार अभिश्रव 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं.
इसके अलावे प्रवासी मजदुरों का सर्वे, अति कुपोषित बच्चों की पहचान एमटीसी सेंटर में दाखिल कराने, भवन शौचालय, चापानल, टीकाकरण, केंद्र की पंजी दुरूस्त करने, केंद्र की साफ-सफाई, टीएचआर वितरण की स्थिति, सेविका व सहायिका के घर में उपलब्ध शौचालय की स्थिति आदि की समीक्षा किया गया. मौके पर पर्यवेक्षिका नेवेदिता नटराज, सालोंति हेम्ब्रम आदि दर्जनों सेविका मौजूद थे.