उसी दौरान पता चला कि पानी के अंदर कीचड़ में एक बाइक फंसी हुई है. बाहर निकालने पर नंबर देख कर वायरलेस में सूचना प्रसारित करायी गयी. उसी क्रम में सत्यापन हुआ कि उक्त बाइक चोरी से संबंधित प्राथमिकी नगर थाना में कांड संख्या 423/16 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी.
उक्त बाइक बिहार अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के भनरा गांव निवासी तुलसी कुमार यादव की है, जो अगस्त महीने में बैजू मंदिर गली से चोरी हुई थी. घटना के बाद पुलिस दबिश के कारण चोर उक्त बाइक को कहीं नहीं ले जा पाया होगा. छिपाने की नीयत से बाइक को तालाब में फेंका होगा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. नगर पुलिस द्वारा तुलसी को सूचित करा दिया गया है.