22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेले का दूसरा दिन: विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता ने कहा खोज की शक्ति और प्रवृत्ति ही संस्कृति

देवघर: पुस्तक मेले के दूसरे दिन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय था : ‘सांस्कृतिक भारत के निर्माण में पुस्तक संस्कृति का महत्व’. इसमें मुख्यवक्ता के रूप में शिक्षाविद् व विश्लेषक डॉ संजय कुमार(पटना) और दिल्ली के नीरज कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोती लाल द्वारी ने की. मुख्यवक्ता डॉ संजय ने कहा: […]

देवघर: पुस्तक मेले के दूसरे दिन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय था : ‘सांस्कृतिक भारत के निर्माण में पुस्तक संस्कृति का महत्व’. इसमें मुख्यवक्ता के रूप में शिक्षाविद् व विश्लेषक डॉ संजय कुमार(पटना) और दिल्ली के नीरज कुमार थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोती लाल द्वारी ने की. मुख्यवक्ता डॉ संजय ने कहा: खोज की शक्ति और प्रवृत्ति ही संस्कृति है. वहीं दूसरे मुख्य वक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पुस्तक और पुस्तकालय संस्कृति प्रकाश डाला.
उन्होंने पुस्तक संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर न्यास के आंदोलन की चर्चा की. वहीं गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि पुस्तक ही है जो भारतीय संस्कृति को जीवित रखा है. संतोष कुमार ने कहा वेद जैसी पुस्तकों की संस्कृति से ही भारत विश्व गुरु बना था. शांति निकेतन के प्राध्यापक प्रो अनिल कुमार ने पुस्तक के दो मानक अव्यव : पुरातात्विक स्रोत व साहित्यिक स्रोत के बारे में बताया. रीनागंज कॉलेज के डॉ डीपी वर्णवाल ने कहा कि यह रोचक,प्रेरणादायी और मनोरंजक है. मोती लाल द्वारी ने कहा कि पढ़ने से ज्यादा जरूरी है सुनना. सच्चा ज्ञान विद्वत जनों से सुनकर, उनकी पुस्तकों को पढ़कर ही प्राप्त किया जा सकता है. इस गोष्ठी में पटना से संतोष कुमार, बलदेव झा, प्रो रामनंदन सिंह आदि ने भी अपना विचार रखा. मंच संचालन उमाशंकर राव उरेंदु ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो रामनंदन सिंह ने किया.
अतिथियों का सम्मान
मेला में शिरकत करने आये ईश्वर चंद्र-मुंबई, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर न्यास नयी दिल्ली के नीरज कुमार, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन दिल्ली के अध्यक्ष संतोष कुमार, अंकुर पब्लिकेशन पटना के डॉ संजय कुमार, नवादा के अजय कुमार, अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर सेवा समिति नालंदा के अध्यक्ष अमित पासवान को पुस्तक मेला समिति के संयोजक व मीडिया प्रभारी पवन टमकोरिया ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ रामचंद्र राय, निर्मल कुमार, राजेश रंजन व उत्तम बनर्जी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें