वर्ग कक्ष में कम से कम 51 फीसदी उपस्थिति पूरा करने एवं टेस्ट परीक्षा में तीन विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की इजाजत दे दी है. इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल में चलने वाले 30 जनवरी तक की विशेष कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित होना होगा. साथ ही गार्जियन को शपथ पत्र भर कर स्कूल प्रशासन को देना होगा कि विद्यार्थी नियमित रूप से वर्ग कक्ष में उपस्थित होंगे.
प्रधानाध्यापक ने कहा कि विशेष वर्ग कक्ष स्कूल में आरंभ कर दिया गया है. विद्यार्थियों को हर दिन दस बजे से दिन के एक बजे तक कक्षावार उपस्थिति दर्ज करना होगा. विशेष कक्षा का आयोजन साप्ताहिक अवकाश को छोड़ छुट्टी के दिनों में भी किया जायेगा. विलंब दंड के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 11 जनवरी तक निर्धारित है. अबतक 75 फीसदी उपस्थिति पूरा करने वाले सहित पांच विषयों में सफल 107 नियमित एवं 78 पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.