देवघर: झारखंड असंगठित दैनिक मजदूर संघ के तत्वावधान में बढ़ते अपराधियों व भू-माफियाओं के विरोध में वीर कुंवर सिंह चौक पर धरना दिया गया. इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए तथा अपने-अपने विचार रखे. धरना का नेतृत्व संजय मंडल ने किया. उन्होंने कहा कि देवघर शहर सहित पूरे जिले में अपराधी व जमीन माफियाओं का राज है. गरीबों की जमीन हड़पी जा रही और शिकायत करने पर जानलेवा हमला किया जाता है.
नंदन पहाड़ के निकट चंदन सिंह नामक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा जमा लिया है. श्री मंडल ने कहा कि कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं और अपराधी पकड़ में नहीं आया है.
जदयू के प्रदेश सचिव त्रिवेणी वर्मा ने कहा कि छात्र सावन राज के अपहरण की गुत्थी अब तक पुलिस सुलझा नहीं पायी है. जिससे उनके परिजन काफी चिंतित हैं. धरना में प्रशासन के विरोध में नारे लगाये गये. इसके बाद सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर रघु पंडित, महानगर जदयू अध्यक्ष सुबोध कुमार राय, राजद महिला अध्यक्ष आदि मौजूद थे.