12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सटाया पिस्तौल, लाखों लूटा फिर भी पुलिस ने बनाया महज चोरी का केस

देवघर: मोहनपुर थाना के रिखिया रोड स्थित भुरभुरा में वेदानंद सिंह के घर 23 नवंबर की रात को अपराधियों द्धारा गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया. दो नकाबपोश अपराधियों ने परिजनों पर पिस्तौल तान कर करीब 3.5 लाख की लूट की. पीड़ित वेदानंद सिंह ने मोहनपुर थाने में आवेदन देकर मामले की गंभीरता से पुलिस […]

देवघर: मोहनपुर थाना के रिखिया रोड स्थित भुरभुरा में वेदानंद सिंह के घर 23 नवंबर की रात को अपराधियों द्धारा गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया. दो नकाबपोश अपराधियों ने परिजनों पर पिस्तौल तान कर करीब 3.5 लाख की लूट की. पीड़ित वेदानंद सिंह ने मोहनपुर थाने में आवेदन देकर मामले की गंभीरता से पुलिस को अवगत भी करा दिया. बावजूद पुलिस ने इसे चोरी की हल्की घटना मान लिया और मोहनपुर थाना में कांड संख्या 453/16 में धारा 458 व 382 के तहत नकदी व जेवरात चोरी का केस दर्ज किया. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में आर्म्स एक्ट का भी उल्लेख नहीं किया है.
इतना ही नहीं पुलिस ने बिना अनुसंधान ही निष्कर्ष निकाल लिया और इसे चोरी की घटना करार दिया. शुक्रवार को भी पुलिस पड़ताल करने घटना स्थल नहीं पहुंची. उधर घटना के बाद से परिजन डरे-सहमे हुए हैं. पुलिस द्वारा इतनी बड़ी घटना को हल्के में लिये जाने पर पीड़ितों, मुहल्लेवासी व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. गौरतलब है कि वेदानंद सिंह रिलायंस व जियो कंपनी में पेट्रोलर पद पर हैं. श्री सिंह की पत्नी पूनम देवी जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित इटासागर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं. वेदानंद सिंह 23 नवंबर को कंपनी के काम सिलसिले में गोड्डा गये थे व रात में गोड्डा में रूके थे. घर में उनकी पत्नी पूनम देवी, एक पुत्र व एक पुत्री थे. रात करीब 11:30 बजे दो नकाबपोश अपराधी घर के अंदर प्रवेश किया व पत्नी पूनम देवी पर पिस्तौल तानते हुए सभी घर वालों को पहले कब्जे में ले लिया.
सिनेमाई अंदाज में दिया वारदात को अंजाम
अपराधियों ने गृहस्वामी के 11 वर्षीय पुत्र अार्यन कुमार की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाते हुए जमकर भयादोहन किया. नकाबपोशों ने सिनेमाई अंदाज में कहा कि अगर वे लोग चिल्लायेंगे तो बच्चे को गोली मार देंगे. एक अपराधी बच्चे की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाये हुए था व दूसरा अलमीरा समेत अन्य जगहों से जेवरात व रुपये निकाल रहा था. उन्होंने कई सोना के चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, लॉकेट, कानबाली व सात हजार रुपये नकद अपराधियों ने निकाल लिया. इसके बाद गोली मारने की धमकी देते हुए अपराधी पीछे के दरवाजे से भाग गये. दोनों अपराधियों की उम्र 30-35 के आसपास बतायी जाती है. परिजन डर से घर से कोई बाहर नहीं निकले. रात भर भय के माहौल में बीता. सुबह पूनम देवी ने पति वेदानंद सिंह को सूचना दी. गुरुवार को मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार आये व घटना की लिखित आवेदन थानेदार को दिया.
बगैर अनुसंधन ही बता दिया चोरी का मामला
नकाबपोश अपराधियों द्वारा पिस्तौल सटाकर लूटपाट को चोरी के केस में तब्दील किये जाने पर जब थाना प्रभारी दीपक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हथियार दिखाकर दो अपराधी डकैती की घटना को अंजाम नहीं दे सकते. घर में प्रवेश कर यह केवल चोरी की घटना है.
पुलिस ने मनमाने ढंग से केस किया : सिंह
पीड़ित वेदानंद सिंह ने कहा कि उसने पूरी घटनाक्रम थाना प्रभारी को बता दिया था. कहा कि ‘आवेदन में भी मैंने नकाबपोश अपराधियों द्वारा पिस्तौल दिखाकर जान मारने की धमकी देते हुए सारा सामान निकालने का उल्लेख किया है. चिल्लाने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. अब पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मनमानी की है. इससे अनुसंधान भी सुस्त हो जायेगा. मेरा परिवार भयभीत है. अपराधी फिर से निशाना बना सकते हैं ‘.
पुलिस ने नहीं दिखायी गंभीरता : मुखिया
भुरभुरा के समीप सरासनी पंचायत के मुखिया अमर पासवान ने कहा कि वेदानंद सिंह उनके मित्र हैं, शुक्रवार को वे भी पीड़ित परिवार से मिलने गये थे. पिस्तौल की नोक पर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस को इसमें डकैती का केस दर्ज करना चाहिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel