पुलिस पूछताछ में इन लोगाें ने अपना नाम मो जावेद (22) पिता आमीर हकीम, मो अब्दुल्ला (22) पिता अबु सुफियान व जावेद हुसैन (21) पिता नुरूल हकीम म्यांमार देश के जिला बुसीडांग, ग्राम मंगरीटांग का रहने वाला बताया है. पुलिस ने इनके पास से एक एयरटेल कंपनी का सिम व दो मेमोरी कार्ड के अलावा 610 रुपये भारतीय करंसी बरामद किया है. जीआरपी तीनों से लंबी पूछताछ कर रही है.
Advertisement
बरहरवा में म्यांमार के तीन संदिग्ध गिरफ्तार
बरहरवा: भारत में बिना पासपोर्ट के घुसपैठ करने वाले म्यांमार के तीन नागरिकों को बरहरवा रेलवे स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ ने बुधवार की रात अप फरक्का एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों करीब तीन माह पूर्व जलमार्ग से बांग्लादेश पहुंचे, यहां पर करीब तीन महीने गुजारने के बाद वे […]
बरहरवा: भारत में बिना पासपोर्ट के घुसपैठ करने वाले म्यांमार के तीन नागरिकों को बरहरवा रेलवे स्टेशन से जीआरपी व आरपीएफ ने बुधवार की रात अप फरक्का एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये तीनों करीब तीन माह पूर्व जलमार्ग से बांग्लादेश पहुंचे, यहां पर करीब तीन महीने गुजारने के बाद वे लोग भारत-बांग्लादेश सीमा के हिल्ली बॉर्डर के एक दलाल फोतिब के माध्यम से भारत में प्रवेश किये.
आरपीएफ व जीआरपी की तत्परता गिरफ्त में आये : तीनों घुसपैठी बांग्लादेश हिल्ली बॉर्डर से भारत में प्रवेश करने के बाद पश्चिम बंगाल के बालूरघाट होते हुए मालदा रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां पर फोतिब दलाल के माध्यम से इनलोगों को दिल्ली जाना था. ट्रेन में आरपीएफ को शक होने पर तीनों से पूछताछ की. क्रम में तीनों घुसपैठियों ने बताया कि वे लोग बर्मा (म्यांमार) के रहने वाले हैं और बांग्लादेश के रास्ते भारत में प्रवेश किये हैं और उन्हें दिल्ली जाने का फरमान दलाल ने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement