बच्चे-बूढ़े समान रूप से छठ की अराधना में जुट गये हैं. शुक्रवार को नहाय-खाय है. दूसरे दिन खरना है. रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य देंगे. भक्तों ने घरों की साफ-सफाई कार्य पूरा कर लिया है.
छठव्रती के घरों में रंग-रोगन कराया है. इसमें पवित्रता को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई कर पूजा सामग्री सूप, गेहूं आदि को सुरक्षित रखा गया है. बाजार में लगातार लोग जरूरी सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. घरों में मां के भक्ति गीत बजने लगे हैं. हर तरफ छठ मईया के आगमन की तैयारी हर्षोल्लासपूर्वक की जा रही है.