कृषि मंत्री ने तत्काल डीसी से बात कर ग्राहकों की शिकायत से अवगत कराया व कार्रवाई का निर्देश दिया. थाना प्रभारी एनडी राय ने दोनों कर्मी हिमांशु कुमार व गणेश महतो को हिरासत में ले लिया है. मंत्री ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया कि गैस एजेंसी की मनमानी नहीं चलेगी. प्रखंड प्रशासन को गैस एजेंसी के ऑफिस के दीवार पर दर, वितरण तिथि व स्टाॅक अंकित कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो एजेंसी संचालक पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के आरोप मे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Advertisement
अवैध वसूली के आरोप में गैस एजेंसी के दो कर्मी गिरफ्तार
सारठ: मंगलवार को उपभोक्ताओं ने गैस कनेक्शन देने में निर्धारित शुल्क से दोगुनी राशि वसूलने का आरोप लगाते हुए एजेंसी के विरोध में देवघर- सारठ मुख्य पथ जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे तो उपभोक्ताओं ने एजेंसी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि संचालक […]
सारठ: मंगलवार को उपभोक्ताओं ने गैस कनेक्शन देने में निर्धारित शुल्क से दोगुनी राशि वसूलने का आरोप लगाते हुए एजेंसी के विरोध में देवघर- सारठ मुख्य पथ जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे तो उपभोक्ताओं ने एजेंसी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि संचालक द्वारा एक सिलिंडर गैस कनेक्शन का 6500 जबकि दो सिलिंडर गैस कनेक्शन का 9600 वसूला गया. यहां तक कि समय पर रसोई गैस भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. जानकारी पाने के लिए ना ही ऑफिस में मोबाइल नंबर दिया गया है और ना ही तालिका में रेट अंकित है.
पूछने पर कर्मी उपभोक्ताओं से बदसलूकी करते हैं. इससे पहले भी कई बार गैस एजेंसी के संचालक के रवैये पर लोगों ने कार्रवाई की मांग की. कृषि मंत्री ने कर्मियों से दर की सूची मांगी तो एक सिलिंडर गैस के एवज में कनेक्शन के लिए 2450 रूपये निर्धारित था. कर्मियों ने अधिक वसूले जाने की बात पूछने पर ऐसा मालिक के कहने पर करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement