जसीडीह : जसीडीह जंक्शन पर गुरुवार की रात आरपीएफ ने एक एयरबैग में 47 लाख 66 हजार 500 रुपये नकद जब्त किया. आरपीएफ ने मामले की सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी जांच में जुट गयी है. इस मामले में बिहार के दो युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं इतनी बड़ी रकम किस प्रयोजन के लिए ले जाया जा रहा था.
इस मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी गयी. आइटी के सहायक आयुक्त बीके सिंह सदल-बल जसीडीह पहुंचे और छानबीन कर रही है. प्रथम द्रष्टया पूछताछ में युवकों से जो जानकारी पुलिस को मिली है यह टैक्स चोरी का मामला हो सकता है. पूरी तफ्तीश के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.
* हिरासत में लिये गये दोनों बिहार के
जीआरपी ने जिन दो युवकों को हिरासत में लिया है. उनमें तुषार कुमार (28) अरवा कोठी,थाना नगरा(खैरा) जिला सारण और नीकू गोस्वामी(20) फतेयाबाद, थाना पारू, जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला बताया जाता है. वे दोनों अपने को व्यवसायी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस और आइटी की तफ्तीश जारी है.

